Subhash Ghai ने जब 3000 लड़कियों को किया था रिजेक्ट, जानिए क्यों लेकर आए थे प्रेग्नेंसी क्लॉज!
Subhash Ghai Birthday: सुभाष घई का आज जन्मदिन है. ऐसे में इंडस्ट्री को कला के कई नायाब नमूने देने वाले सुभाष की जिंदगी में कई उतार-चढ़ाव आए. एक दफा उनकी एक्ट्रेसेस ने उन पर ही गंभीर आरोप लगाए. आइए जानते हैं जिंदगी के ऐसे पड़ाव के बारे में जब ये प्रेग्नेंसी क्लॉज लेकर आए थे.
नई दिल्ली: सुभाष घई की डायरेक्शन का हर कोई फैन है. एक वक्त था जब सुभाष घई के साथ काम करने के लिए एक्टर्स और एक्ट्रेसेस में रेस हुआ करती थी. सुभाष घई के साथ काम करना यानी करियर के सफर में नई उड़ान भरना. सुभाष घई जब कास्टिंग की बात आती थी तो बेहद चूजी थे. वो एक सिलेक्शन में कई बार महीने और साल लगा दिया करते. ऐसा ही एक बार उन्होंने 'परदेस' फिल्म के लिए किया था.
लड़कियों को किया रिजेक्ट
फिल्मों में रोमांस, सस्पेंस और एक्शन लाने वाले सुभाष घई ने हद तब पार कर दी जब 'परदेस' फिल्म के लिए उन्हें एक लीड एक्ट्रेस नहीं मिल पाई. ऐसा नहीं थआ कि लड़कियों की कमी थी बल्कि वो हर बार किसी ना किसी को रिजेक्ट कर देते. फिल्म के लिए उन्होंने लगभग 3000 लड़कियों को रिजेक्ट किया. हर बार लड़की में कोई ना कोई कमी ढूंढ ही निकालते. आखिर में उन्हें महिमा चौधरी मिलीं लेकिन इस बार उन्हें नाम से परेशानी हो गई.
बदला एक्ट्रेस का नाम
दिलचस्प बात ये थी कि इन्होंने फिल्म में कास्ट करने के लिए महिमा का नाम ही बदल दिया. दरअसल महिमा चौधरी का असली नाम रितु चौधरी था क्योंकि सुभाष घई 'M' को अपने लिए लकी मानते हैं इसलिए रितु का नाम बदलकर महिमा कर दिया गया.
प्रेग्नेंसी क्लॉज
माधुरी दीक्षित के साथ 'खलनायक' फिल्म की शूटिंग जारी थी तो सुभाष घई को एक डर सताने लगा. संजय दत्त और माधुरी की बढ़ती नजदीकियों को देख उन्हें लगने लगा कि कहीं दोनों शादी ना कर बैठें और माधुरी प्रेग्नेंट ना हो जाए. ऐसे में उनकी फिल्म तो डिब्बे में चली जाएगी. बाद में सुभाष घई ने माधुरी दीक्षित से प्रेग्नेंसी क्लॉज पर साइन ले लिए. इन्हीं अतरंगी किस्सों की वजह से बॉलीवुड गलियारे में सुभाष घई बेहद मशहूर हुए.
ये भी पढ़ें- Pathaaan: शाहरुख खान को लेकर ये क्या बोल गईं दीपिका पादुकोण, वायरल हो रहा एक्ट्रेस का वीडियो
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.