नई दिल्ली: बॉलीवुड एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडीज एक बार फिर से चर्चा में आ गई हैं. दरअसल, मनी लॉन्ड्रिंग मामले में बॉलीवुड अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडीज की अंतरिम जमानत 10 नवंबर तक बढ़ गई है. पटियाला हाउस कोर्ट ने आज यानी 22 नवंबर को जमानत याचिका पर सुनवाई करते हुए यह फैसला सुनाया है. जमानत याचिका पर सुनवाई की पेशी में वह शामिल हुईं. बता दें कि ठग सुकेश चंद्रशेखर से जुड़ी 200 करोड़ के ठगी मामले में चल रही ईडी जांच में जैकलीन सह आरोपी हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

फिर चर्चा में आईं जैकलीन फर्नांडीज 


इससे पहले 26 सितंबर को जैकलीन को कोर्ट ने 50  हजार रुपये के मुचलके पर अंतरिम जमानत दी थी. प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने अपनी सप्लिमेंट्री चार्जशीट में जैकलीन फर्नांडिस को आरोपी बनाया था. अब शनिवार को जैकलीन की रेग्यूलर जमानत की याचिका पर सुनवाई की तारीख दी गई थी.


अंतरिम जमानत 10 नवंबर तक बढ़ी


गौरतलब है कि प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने इसी साल 17 अगस्त को चार्जशीट दाखिल कर जैकलीन फार्नांडीज को मनी लॉन्ड्रिंग मामले में आरोपी बनाया था. इतना ही नहीं अदालत ने उन्हें समन भी भेजा था. बता दें कि पिछले एक साल से जैकलीन फर्नांडीज का महाठग सुकेश चंद्रशेखर केस को लेकर सुर्खियों में बना हुआ है.


जानिए क्या है मामला


जैकलीन पर आरोप है कि उन्होंने सुकेश से करीब 7 करोड़ की कीमत के महंगे गिफ्ट लिए थे. इनमे लग्जरी चीजें शामिल थीं. केवल जैकलीन ही नहीं सुकेश ने उनके परिवार की भी आर्थिक रूप से मदद की थी. उनके अलावा मामले में नोरा फतेही का नाम भी सामने आया. 


ये भी पढे़ं- Bigg Boss 16: सलमान खान को हुआ डेंगू, अब बिग बॉस होस्ट करेगा ये स्टार


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.