सुनिधि चौहान ने खोला इंडस्ट्री का वो राज, जिसे बताने से डरता हैं हर स्टार्स, अरजित सिंह को लेकर कही ये बड़ी बात
Sunidhi Chauhan: सुनिधि चौहान म्यूजिक इंडस्ट्री की टॉप सिंगर्स में से एक हैं. उन्होंने इंडस्ट्री को कई हिट सॉन्ग दिए हैं. वहीं कई रियेलिटी शोज में भी बतौर जज नजर आ चुकी हैं. अब इन सिंगिंग रियलिटी शोज को लेकर सुनिधि चौहान ने बड़ा खुलासा कर दिया है.
नई दिल्ली:Sunidhi Chauhan: 'कमली', 'क्रेजी किया रे' से लेकर 'सामी-सामी' तक 2000 हजार से ज्यादा गानों को अपनी सुरीली आवाज दे चुकीं सुनिधि चौहान इन दिनों चर्चा में हैं. सिंगर ने हाल में ही एक यूट्यूबर को इंटरव्यू दिया है. उनके इस इंटरव्यू ने इंटस्ट्री के लोगों के हाथ पाव फुला दिए हैं. सिंगर ने कई टॉपिक्स पर खुलकर बात की है. इतना ही नहीं उन्होंने कई काले राज भी उजागर किए हैं.
काम के नहीं मिले पैसे...
सुनिधि चौहान ने खुलासा किया कि कैसे उन्हें लॉबिंग का शिकार होना पड़ा. एक चौंकाने वाला खुलासा करते हुए सुनिधि चौहान ने राज शमनी के पॉडकास्ट में कबूल किया कि इंडस्ट्री में सबसे ज्यादा डिमांड वाली और सबसे ज्यादा फीस लेने वाली सिंगर्स होने के बावजूद, उन्हें उनके कुछ सबसे आइकॉनिक परफॉर्मेंस के लिए पैसे नहीं दिए गए. सुनिधि ने कहा कि, 'मुझे कई फिल्मों में गाना गाने के पैसे नहीं मिले हैं. आज भी वे मुझे पैसे नहीं देते'.
स्क्रिप्टेड होते हैं सारे रियलिटी शो...
रियलिटी शोज पर कई सालों से आरोप लग रहे हैं कि ये शो स्क्रिप्टेड होते हैं. इनके विनर पहले से ही फिक्स्ड कर दिए जाते हैं. इसको लेकर सिंगर ने कहा 'रियलिटी शो अब बहुत बदल चुके हैं. पहले ऐसा नहीं होता था. अगर आपको याद होगा तो पहले दो सीजन में कोई स्टोरी नहीं आती थी. मस्तियां होती थीं, कोई खराब सिंगर आता था, जिसे हम कहते थे आप अगले सीजन में आना. वो सब स्क्रिप्टेड होता है. लेकिन जो आप वहां सुन रहे हो वही टीवी पर जाता था. वो रियल होता था'.
अरजित सिंह को खुद से प्यार नहीं है...
सुनिधि ने अरजित सिंह के लिए कहा कि, "मुझे लगता है कि वह खुद से ज्यादा प्यार नहीं करता है, यही वजह है कि वह वो करने में सक्षम हैं, जो एक स्टूडेंट कर लेता है, उन्हें खुद को अभी भी द अरिजीत सिंह नहीं मानते हैं. वह खुद से इतना प्यार नहीं करते.''उन्होंने कहा कि अरिजीत एक "चिल्ड आउट" इंसान हैं और वह अक्सर "दूसरे सिंगर्स को सुनना और जो उन्हें पसंद है उसमें खुद को ढालना पसंद करते हैं.
ये भी पढ़ें- Kishore Kumar Birth Anniversary: जब मोहम्मद रफी के पैर पकड़कर फूट-फूटकर रोए थे किशोर कुमार, जानें ये दिलचस्प किस्सा
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.