नई दिल्ली:Suniel Shetty: बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता सुनील शेट्टी हिंदी फिल्म के दिग्गज एक्टर्स में से एक हैं. उन्होंने बॉलीवुड को कई सुपरहिट फिल्में दी हैं, लेकिन उनके लिए इंडस्ट्री में जगह बनाना बेहद मुश्किल था. हाल ही में अभिनेता एक इंटरव्यू में अपनी फिल्मों को लेकर बात की. एक्टर ने कहा कि 'बॉर्डर' और 'हेरा फेरी' को लेकर वह काफी कॉन्फिडेंट थे. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

जब 'बॉर्डर' को लोगों ने बताया डॉक्यूमेंट्री


सुनील शेट्टी बॉलीवुड को कई यादगार फिल्में दी हैं. वे अपनी कई फिल्मों में एक्शन हीरो के रूप में दिखे हैं.  हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान एक्टर ने बताया, 'जब 'बॉर्डर' रिलीज हुई थी, सभी को फिल्म से बहुत उम्मीद थी. लेकिन शुरूआती दिनों में ही लोगों ने उसे डॉक्यूमेंट्री का टैग देना शुरू कर दिया था.  फिल्म के शुरूआती अच्छी नहीं थी, लेकिन धीरे-धीरे दर्शकों ने फिल्म को देखना और पसंद करना शुरू किया.  आज 'बॉर्डर' सबसे बड़ी हिट फिल्मों में गिनी जाती है.' 


'हेरा फेरी' को बताया गया था फ्लॉप फिल्म


सुनील शेट्टी ने अपनी फिल्म हेरा फेरी को लेकर भी खुलासा किया. उन्होंने कहा कि, 'ऐसे ही जब 'हेरा फेरी' रिलीज हुई थी, तब यही कहा जा रहा था कि यह फिल्म भी फ्लॉप होने वाली है. 'बॉर्डर' की तरह इसकी भी शुरुआत काफी धीमी थी, लेकिन शाम वाले शो के बाद फिल्म ने ऐसी रफ्तार पकड़ी की सब देखते रह गए. दर्शकों को फिल्म में परेश जी, ओम पुरी जी, अक्षय और मेरी कॉमेडी बहुत पसंद आई.'


'मुझे पहले से यकीन था फिल्में चलेंगी'


सुनील शेट्टी जब 'बॉर्डर' और 'हेरा फेरी' की शूटिंग कर रहे थे, उन्हें तभी यकीन था कि ये दोनों फिल्में दर्शकों को बेहद पंसद आएगी. एक्टर ने कहा कि, 'कभी-कभी ऐसा होता है कि आप जिन फिल्मों पर सबसे ज्यादा यकीन करते हैं, उसपर दर्शकों की प्रतिक्रिया आने में देरी होती है.  'बॉर्डर' और 'हेरा फेरी' में यही हुआ था. लेकिन मुझे पहले से इन दोनों फिल्मों के हिट होने पर यकीन था.'


ये भी पढ़ें- Shoaib Ibrahim Birthday: बेहद फिल्मी हैं शोएब इब्राहिम- दीपिका कक्कड़ की लव स्टोरी, एक्टर से शादी के लिए एक्ट्रेस ने बदला धर्म


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने केलिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप