नई दिल्ली: 'गदर 2' की रिलीज के बाद से ही सनी देओल लगातार किसी न किसी कारण सुर्खियों में बने हुए हैं. हाल ही में वह 54वें इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में शरीक होने के लिए गोवा पहुंचे. इस दौरान एक्टर काफी इमोशनल नजर आए, ऐसे में एक बार फिर से वह खबरों में आ गए. इसी दौरान फिल्मकार राजकुमार संतोषी ने कहा है कि उन्हें ऐसा लगता है कि सनी देओल की इंडस्ट्री में कद्र नहीं की गई है. वहीं, सनी ने भी अपने करियर पर खुलकर बात की.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इमोशनल हो गए सनी


फिल्म फेस्टिवल के दौरान सनी देओल काफी इमोशनल दिखे, साथ ही उन्होंने इसे अपनी कमजोरी भी बताया. रिपोर्ट्स के मुताबिक, सनी ने कहा, 'मैं बहुत लकी रहा हूं. बस बहुत जल्दी भावुक हो जाता हूं और ये सिर्फ मेरी समस्या है. मैंने अपने करियर की शुरुआत राहुल रवैल के साथ की. उन्होंने बहुत शानदार फिल्में दी हैं.'


20 साल का रहा गैप


सनी ने अपनी बात पूरी करते हुए आगे कहा, 'मैं सिर्फ अपनी फिल्मों के कारण ही यहां खड़ा हूं. गदर जबरदस्त हिट हुई. इसके बाद मेरा स्ट्रगल पीरियड शुरू हो गया. 20 साल का गैप आया, लेकिन मैंने हार नहीं मानी और मैं आगे बढ़ता रहा.'


इस बात पर हो गए भावुक


सनी ने आगे कहा कि वह इंडस्ट्री में स्टार बनने नहीं आए थे. सनी ने कहा, 'मैं एक्टर बनना चाहता था, स्टार नहीं. मैंने अपने पिता कि फिल्में देखीं और उन्हीं की तरह अलग-अलग फिल्मों में काम करना चाहता था.' तभी वहां मौजूद राज कुमार संतोषी ने कहा, 'मुझे लगता है कि सनी के टैलेंट के साथ इंडस्ट्री में न्याय नहीं हो पाया, लेकिन भगवान ने जरूर कर दिया.' इस बात को सुनकर सनी भावुक हो गए और उनकी आंखों से आंसू छलक आए.


ये भी पढ़ें- Bigg Boss 17: क्या सच में प्रेग्नेंट हैं अंकिता लोखंडे? घर से बाहर आते ही नावीद सोले ने खोले कई राज!


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.