Gadar 2 And OMG 2: बॉक्स ऑफिस पर सनी देओल और अक्षय कुमार का होगा आमना-सामना, कौन जीतेगा दर्शकों का दिल
Gadar 2 And OMG 2: अगस्त में बॉलीवुड की दो बड़ी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर भिड़ती नजर आने वाली हैं. जहां एक तरफ गदर 2 से सनी देओल काफी समय बाद बड़े पर्दे पर वापसी करने जा रहे हैं, तो वहीं ओएमजी 2 अक्षय कुमार अपनी फ्लॉप फिल्मों का सिलसिला खत्म करने के लिए जी तोड़ मेहनत कर रहे हैं.
नई दिल्ली: Gadar 2 And OMG 2: सनी देओल और अमीषा पटेल की फिल्म 'गदर 2' का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे है. फिल्म का हाल ही में टीजर रिलीज किया गया है, जिसके बाद से फैंस का एक्साइठमेंट बढ़ गया है. ये फिल्म सिनेमाघरों पर 11 अगस्त को रिलीज होने जा रही है. वहीं दूसरी ओर अक्षय कुमार की फिल्म ओएमजी 2 भी 11 अगस्त को ही रिलीज हो रही है. दोनों ही फिल्में एक ही दिन बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने वाली हैं.
ओएमजी 2 - गदर2 का क्लैश
अक्षय कुमार की फिल्म ओएमजी 2 का अभी बस एक पोस्टर ही सामने आया है. फिल्म की कहानी को लेकर कोई अपडेट सामने नहीं आय़ा है. फिल्म में अक्षय कुमार भगवान शिव से प्रेरित किरदार में नजर आएंगे. फिल्म से अक्षय का पोस्टर देखने के बाद से इसे लेकर एक्साइटमेंट बहुत बढ़ गई है. पहले पार्ट में अक्षय कुमार भगवान कृष्ण का रोल निभाते दिखे थे. ओएमजी 2 और गदर 2 दोनों के लिए ही दर्शक बेहद बेसब्र हो रहे हैं. अब देखना है बाजी कौन मारता है.
रणबीर कपूर की फिल्म टली
रणबीर कपूर की फिल्म एनिमल भी पहले 11 अगस्त को रिलीज होने वाली थी. लेकिन मेकर्स ने इस बड़े क्लैश को देखते हुए डेट को आगे बढ़ा दिया. एनिमल के पोस्टपोन होने के बाद भी 11 अगस्त को सबसे बड़ा क्लैश होने वाला है. गदर 2 से सनी देओल और अमीषा पटेल तारा सिंह और सकीना को 22 साल बाद वापस लेकर आने वाले हैं. फिल्म का एक गाना रिलीज हो चुका है.
सनी-अक्षय की पहले भी हो चुकी है भिड़त
बता दें ये पहली बार नहीं है जब सनी देओल और अक्षय कुमार आमने सामने है. पहले भी दोनों की फिल्में बॉक्स ऑफिस पर एक दूसरे को कड़ी टक्कर दे चुकी हैं. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक सनी देओल और मीनाक्षी शेषाद्री की फिल्म घातक और अक्षय कुमार की सपूत फिल्म एक ही दिन रिलीज हुई थी. क्लैश होने के बाद भी दोनों ही फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर धूम मचा दी थी.
ये भी पढ़ें- RARKPK Trailer: हंसी... इमोशनल ड्रामा...रोमांस...ब्रेकअप से भरपूर है आलिया-रणवीर की फिल्म का ट्रेलर