नई दिल्ली: Sushant Singh Rajput: सुशांत सिंह राजपूत की 21 जनवरी को बर्थ एनिवर्सरी है. अगर आज सुशांत आज हमारे बीच होते तो अपना 37वां जन्मदिन मना रहे होते. इस बीच सुशांत की बहन श्वेता सिंह कीर्ति ने एक इमोशनल कर देने वाला वीडियो शेयर किया है. उन्होंने सुशांत के साथ अपने बचपन की यादों को फैंस के साथ साझा किया है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बहन ने शेयर किया वीडियो


श्वेता ने वीडियो अपनेइंस्टाग्राम पर शेयर किया है. वीडियो में श्वेता सिंह कीर्ति कहती हैं, 'सभी को नमस्ते. भाई के बर्थडे से पहले मैं आपके साथ भाई से जुड़ी कुछ यादें शेयर करना चाहती हूं और ये बताना चाहती हूं कि जब वह बच्चा था, तो उसे क्या करना पसंद था. हमें घर पर गुड़िया और गुलशन बुलाया जाता था. कभी कुछ भी करना है, तो हम साथ में ही करते थे'.


क्या बोली श्वेता कीर्ती


श्वेता ने आगे कहा- 'हमने एक बार समर वेकेशन के टाइम दो कंपनी स्टार्ट किए. एक यूनियन कंपनी और दूसरी रेनबो कंपनी. यूनियन कंपनी में हम साथ मिलकर घर में जब दोपहर में सब सो जाते थे.



तब हम घर में जो स्वीट्स होते थे, वो हम साथ मिलकर खाते थे और एंजॉय करते थे. ये थी हमारी यूनियन कंपनी और रेनवो कंपनी में हम क्या करते थे कि समर टाइम में जब सो जाते थे तो अपने गैराज में जाकर हम एक्टिंग करते थे.' 


साल 2020 में कर ली थी सुसाइड


सुशांत सिंह राजपूत 14 जून, 2020 को अपने बांद्रा वाले फ्लैट में संदिग्ध हालत में मृत पाए गए थे. उनके निधन से बॉलीवुड इंडस्ट्री में भूचाल आ गया था. सुशांत के निधन के बाद उनकी आखिरी फिल्म दिल बेचारा रिलीज हुई थी, जिसे लोगों ने बहुत पसंद किया था. वहीं फैंस आज भी सुशांत सिंह राजपूत को बहुत याद करते हैं.


ये भी पढ़ें- Ranbir Kapoor Viral Video: राणबीर की गोद नजर आईं ये खूबसूरत बाला, वीडियो देख आलिया का टूट सकता है दिल


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.