नई दिल्ली:Sushmita Sen: एक्ट्रेस सुष्मिता सेन अब तक सिंगल हैं. लेकिन उन्होंने दो बेटियां गोद ली हैं, जिनके साथ उनका स्ट्रॉन्ग बॉन्ड हैं. बड़ी बेटी का नाम रेने है और छोटी बेटी का नाम अलीशा. हाल ही में एक्ट्रेस ने बताया कि वो अपनी बेटियों से हर टॉपिक पर एक दोस्त की तरफ बात करती हैं. वो दोनों के साथ फिजिकल इंटीमेसी पर भी बात करती हैं. उन्होंने कहा कि ये बहुत जरुरी है कि आप अपने बच्चों को फिजिकल इंटीमेसी को लेकर अवेयर करें.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

फिजिकल इंटीमेसी को लेकर बोली सुष्मिता


रिया चक्रवर्ती के पॉडकास्ट में सुष्मिता ने खुलकर बात की है. उन्होंने कहा कि- 'फिजिकल इंटीमेसी के बारे में मुझे अपनी बेटियों को समझाने की जरुरत नहीं पड़ी है. वे पहले से ही पीएचडी करके बैठी हैं. मेरी छोटी बेटी बायोलॉजी की स्टूडेंट है और इसीलिए वो टर्म समझती है. मैं उनसे कहती हूं कि क्या हम इसे जेनेरिक रख सकते हैं? हमें इसकी टैक्निकेलिटी पर बात करने की खास ज़रूरत नहीं है.'


बेटियों और दोस्तों के बीच नहीं बोलती हैं एक्ट्रेस


सुष्मिता सेन ने कहा कि वो उनकी बेटियों और उनके दोस्तों के बीच में कभी दखल नहीं देती हैं. एक्ट्रेस ने अपनी बेटियों को रिलेशनशिप एडवाइस भी दी है. उन्होंने कहा कि मैंने उनको बताया कि वो दोस्तों के दबाव में आकर किसी रिलेशनशिप में न जाएं. 


सुष्मिता ने दी सलाह


सुष्मिता ने कहा-'मैंने उनको बताया है कि आपको खुद की इच्छाओं के बारे में पता कर सकते हैं. इसमें कोई दिक्कत नहीं होती है. आखिर में आपको बुरा फील नहीं होना चाहिए. आप कुछ भी इसीलिए मत कीजिए क्योंकि किसी ने आपको बोला है या दोस्तों का दवाब है. आप इसलिए कीजिए क्योंकि आप चाहते हो. मुझसे झूठ मत बोलो.'


ये भी पढ़ें- Kissa-E-Jasmine Dhunna: 'वीराना' की वो हसीन चुड़ैल जैस्मिन, 35 साल से गायब हैं, कभी इस शर्त पर फिल्मों में सारे कपड़े उतारने को थीं तैयार


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.