Vivek Agnihotri पर स्वरा भास्कर ने साधा निशाना, ट्वीट कर डायरेक्टर को बताया जहरीला और कट्टर
Swara Bhaskar On Vivek Agnihotri: स्वरा भास्कर ने एक बार फिर विवेक अग्निहोत्री पर भड़कती नजर आई हैं. एक्ट्रेस ने अपने लेटेस्ट ट्वीट में डायरेक्टर पर तंज कसते हुए उन्हें जहरीला और कट्टर कह दिया है. विवेक स्वरा के बीच पहले भी कई बार विवाद हो चुका है.
नई दिल्ली: Swara Bhaskar On Vivek Agnihotri: सुपरहिट फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री एक बार फिर अपने ट्वीट को लेकर विवादों में आ गए हैं. एक फैक्ट चेकर जर्नलिस्ट को लेकर किए गए ट्वीट के बाद अब स्वरा भास्कर ने डायरेक्टर पर तंज कसा है. इस ट्वीट के बाद विवेक की काफी आलोचना हो रही है.
स्वरा भास्कर ने साधा निशाना
स्वरा ने अपने ट्विटर हैंडल पर विवेक अग्निहोत्री पर सीधे तंज कसते हुए ट्वीट किया. एक्ट्रेस ने लिखा- 'विवेक अग्निहोत्री के लिए नाम लेना, अपशब्दों का इस्तेमाल करना, पब्लिक प्लेटफॉर्म पर मुस्लिम नागरिकों पर केवल इसलिए आरोप लगाना कि वे मुस्लिम हैं
आम बाता है. यह एक बहुत बड़ा उदाहरण है कि हमारा सार्वजनिक प्रवचन 'न्यू इंडिया' कितना नीच, जहरीला, कट्टर और बहुसंख्यक हो गया है.'
विवेक अग्निहोत्री जर्नलिस्ट से हो चुकी है बहस
बता दें कि विवेक अग्निहोत्री की ‘द कश्मीर फाइल्स’ ने दादासाहेब फाल्के इंटरनेशनल फिल्म अवार्ड्स में एक पुरस्कार जीता है. इसके बाद फैक्ट चेकर जर्नलिस्ट जुबैर ने एक ट्वीट में तंज कसते हुए लिखा था कि विवेक की फिल्म ने रियल और आइकॉनिक दादासाहेब फाल्के पुरस्कार नहीं जीता था. इस बात से विवेक काफी नाराज हो गए थे. उन्होंने जुबैर को जवाब में लिखा, 'फैक्ट चेकिंग आज सबसे बड़ा जबरन वसूली माफिया है. पागल, आतंकवादी संगठन द्वारा नियंत्रित.'
ट्रोलिंग का शिकार हुए निर्देशक
जुबैर ने दादासाहेब फाल्के अवार्ड को लेकर कंफ्यूजन के स्क्रीनशॉट भी साझा किया था. जिसके बाद विवेक ने लिखा, 'मुझे फैक्ट-चेकर्स से नफरत नहीं है, मुझे नफरत है जब पंचर रिपेयर करने वाले फैक्ट चेकर्स होने का नाटक करते हैं. क्योंकि तुम भारत के दुश्मनों के एक जेहादी दलाल के अलावा और कुछ नहीं हो. तुम्हारे पीछे कौन है मैं जानता हूं. हर जिहादी का दिन आएगा.'
ये भी पढ़ें- Ranbir Kapoor: पाकिस्तानी फिल्मों में काम करने के बयान पर रणबीर के बदले सुर, देशभक्त बन एक्टर ने कह दी ये बड़ी बात
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.