नई दिल्ली:Taapsee Pannu: तापसी पन्नू आज बॉलीवुड में अलग मुकाम हासिल कर चुकी हैं. फिल्म इंडस्ट्री को एक से बढ़कर एक हिट फिल्म देने वाली तापसी के लिए सफर काफी मुश्किल भरा रहा है.  हाल में ही एक इंटरव्यू के दौरान अभिनेत्री अपने संघर्ष के दिनों को याद किया. साथ ही बॉलीवुड के पैपराजी कल्चर पर भी बात की.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

एक्शन फिल्में हैं पसंद


हाल में ही तापसी पन्नू शाहरुख खान के साथ 'डंकी' में नजर आई थीं. दर्शकों को इस फिल्म में उनका किरदार खूब पसंद आया था.  तापसी बॉलीवुड में अलग अलग-अलग तरह की भूमिका निभाती दिखती हैं. तापसी कहती हैं, 'मैंने अपने करियर के शुरुआत से ही अलग-अलग किस्म की भूमिकाओं को चुना है. मैंने फिल्म 'बेबी' और 'नाम शबाना' जैसी फिल्मों के एक्शन किया है. जबकि 'सांढ़ की आंख' और 'मनमर्जियां' जैसी फिल्में भी की. एक्सपेरिमेंट करना मुझे पसंद है.'


खुद के काम पर गर्व है...


तापसी पन्नू ने कहा कि 'आज मैं जहां हूं वहां पहुंचने के लिए मैंने बहुत मेहनत की है. यह सफलता मुझे यूं ऐसे ही नहीं मिल गई है. अब मैं जहां हूं वहां से मैं आराम से अपने करियर के साथ निजी जिंदगी पर भी ध्यान दे रही हूं. करियर के साथ जिंदगी में संतुलन रहे यह भी बहुत जरुरी होता है.'


पैपराजी पर भड़की एक्ट्रेस


तापसी पन्नू अपनी निजी जिंदगी को सोशल मीडिया से दूर रखती हैं. वे अपनी जिंदगी से जुड़ी बातों को सबके साथ साझा नहीं करती हैं. वहीं बॉलीवुड में पैपराजी कल्चर पर उन्होंने कहा कि, 'पैपराजी को कलाकारों की निजता का सम्मान करना चाहिए. उनकी भी पर्सनल लाइफ है. कई बार पैपराजी इसे नहीं समझते हैं.' 


ये भी पढ़ें-  Babil Khan को फिर सताई पिता इरफान खान की याद, तस्वीरें शेयर कर बयां किया दर्द


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने केलिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप