नई दिल्ली: हमारे डिनर टाइम के फेवरेट शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' फिर एक बार अपने दर्शकों को बड़ा झटका लगा. राज अनादकट यानी आपके प्यारे टप्पू का भी अब टाइम पूरा हो गया है. राज ने खुद अपने सोशल मीडिया पर ये दुखद खबर लोगों के साथ शेयर की है. वहीं मेकर्स ने भी लोगों का हौंसला बढ़ाया कि जल्द ही नया टप्पू उन्हें देखने को मिलेगा.


नीतीश करेंगे ज्वाइन


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

राज अनादकट की जगह मेकर्स नीतीश भलूनी को लेकर आने वाले हैं. नीतीश अब टप्पू बनकर लोगों को एंटरटेन करेंगे. इसके अलावा नीतीश भी जल्द शूटिंग शुरू करने वाले हैं. आने वाले वक्त पर ही ये पता चलेगा की नीतीश लोगों का दिल जीत पाते हैं या नहीं. नीतीश इससे पहले मेरी डोली मेरे अंगना में नजरा आए थे. पिछले 14 सालों से ये ऑडिएंस का नंबर वन शो बना हुआ है.



शो से कहा अलविदा


दिसंबर में राज अनादकट ने पोस्ट शेयर की थी और शो से अलविदा कहा था. पोस्ट शेयर कर उन्होंने लिखा था कि पांच साल इस शो के साथ जुड़े रहने के बाद अब शो से विदा लेने का समय आ गया है. दिसंबर से कुछ महीने पहले ही राज के शो को छोड़ने की खबरें सर्कुलेट हो रही थीं. लिखते हैं कि समय आ गया है सफर खत्म करने का. मेरे लिए यह जर्नी शानदार रही मैंने ढेर सारे दोस्त बनाए और ये मेरे करियर का बेस्ट फेज रहा.


शो से लिए सितारों ने ब्रेक


पिछले कुछ समय से 'तारक मेहता का उलटा चश्मा' से काफी दिग्गज कलाकारों ने ब्रेक लिया. दयाबेन से लेकर तारक मेहता तक के किरदारों को शो से बाहर किया गया. शैलेश लोढ़ा की एग्जिट पर तो इतना बवाल मचा है कि आए दिन कोई ना कोई अपडेट मिलती ही रहती है.फिलहाल टप्पू के जाने पर लोग उन्हें बेहद मिस करने वाले हैं.


इसे भी पढ़ें: Urfi Javed On Lucknow: उर्फी जावेद ने लखनऊ का नाम बदलने पर किया रिएक्ट, धर्म को लेकर कही ये बात 


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.