TMKOC: शो को मिली नई दयाबेन, `हम पांच` की इस एक्ट्रेस ने ली दिशा वकानी की जगह
`तारक मेहता का उल्टा चश्मा` को आखिरकार लंबे इंतेजार के बाद अपनी नई दयाबेन मिल गई है. शो में जल्द ही अब एक नया मोड़ दिखाई देने वाला है, जिसमें दयाबेन फिर से दर्शकों का मनोरंजन करेंगी.
नई दिल्ली: दर्शकों के सबसे पसंदीदा कॉमेडी शो में से एक 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) का वैसे तो हर किरदार अपने आप में बहुत खास और दिलचस्प है. हालांकि, लंबे से शो में दयाबेन की कमी सभी को बहुत खल रही है. दिशा वकानी (Disha Vakani) द्वारा निभाए जाने वाले इस रोल को लेकर अक्सर मीडिया में कई तरह की खबरें आती रहती हैं. हालांकि, अब आखिरकार शो को अपनी नई दयाबेन मिल गई है.
दयाबेन के रोल के लिए मिली नई एक्ट्रेस
काफी से दर्शक इस आस में हैं कि दिशा वकानी वापस अपने इस किरदार की बागडोर संभालेंगी, लेकिन अब उन्हें रिप्लेस किए जाने की खबरें आ रही हैं. कहा जा रहा है फैंस का इंतजार खत्म होने की घड़ियां आ गई हैं और अब दयाबेन की फिर दर्शकों को एंटरटेन करने वाली हैं. हालांकि, इस बार दिशा की जगह एक्ट्रेस राखी विजन (Rakhi Vijan) को दयाबेन के किरदार में देखा जाने वाला है.
राखी कर रही हैं खास तैयारी
खबरों की मानें तो दयाबेन के रोल के लिए राखी कुछ अलग करने की तैयारी मे हैं, ताकि वह इस किरदार को फ्रेश दिखा सकें. ऐसे में शो की टीम के साथ वह इन दिनों काफी मुलाकातें भी कर रही हैं.
बता दें कि राखी को टीवी शो 'हम पांच' की स्वीटी के तौर पर भी जाना जाता है. अब वह दयाबेन के रोल को कैसे संभालती हैं, इसका खुलासा तो वक्त के साथ ही हो पाएगा.
आधिकारिक पुष्टि होना बाकी
गौरतलब है कि फिलहाल राखी को दयाबेन के रोल में कास्ट किए जाने को लेकर आधिकारिक तौर पर घोषणा होना बाकी है. मेकर्स या राखी की ओर से इन खबरों पर मुहर नहीं लगाई गई है. ऐसे में फैंस को इस पुष्टि का बेसब्री से इंतजार है.
ये भी पढ़ें- Laal Batti: इस वेब सीरीज से OTT डेब्यू करने जा रहे हैं नाना पाटेकर, प्रकाश झा के साथ बनाएंगे जोड़ी!