`Taarak Mehta` के मेकर्स पर भड़के शैलेश लौढ़ा, इस मामले में खटखटाया कोर्ट का दरवाजा
Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: शो में तारक मेहता का किरदार निभाने वाले एक्टर शैलेश लोढ़ा और मेकर असित मोदी के बीच काफी समय से विवाद चल रहा है. अब शैलेश ने कोर्ट का भी रुख कर लिया है.
नई दिल्ली: 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah)' पिछले करीब 15 सालों से दर्शकों का खूब मनोरंजन करता आ रहा है. इसी शो के कारण कई नए चेहरों को इंडस्ट्री में एक खास पहचान हासिल हुई. हालांकि, इतने सालों में कई कलाकारों ने शो को अलविदा भी कह दिया है. इसी लिस्ट में शैलेश लोढ़ा (Shailesh Lodha) का भी नाम है. कुछ समय पहले ही उन्होंने इस शो को छोड़ दिया.
लंबे वक्त से चल रहा है असित मोदी और शैलेश लोढ़ा के बीच विवाद
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, काफी वक्त से शैलेश और शो के मेकर्स के बीच काफी विवाद चल रहा है. इसी कारण एक्टर ने ये शो भी छोड़ा. अब ये मामला कोर्ट तक जा पहुंचा है. शो छोड़ने के बाद ही शैलेश ने असित मोदी पर आरोप लगया था कि उन्होंने उनकी बचे हुए पैसे नहीं दिया है. शैलेश के इस खुलासे को करीब एक साल हो चुके हैं, लेकिन उनके शैलेश को लगता है कि अब तक उनके पैसे नहीं मिल पाए हैं.
मई में होगी केस पर सुनवाई
हाल ही में आई खबर के मुताबिक, अब शैलेश लोढ़ा ने शो के मेकर असित मोदी के खिलाफ केस दर्ज करवाते हुए अदालत का दरवाजा खटखटा दिया है. एक्टर का कहना है कि अब वह कानूनी तरीके से अपने पैसे लेंगे. खबरों की माने तो शैलेश के इस केस पर अगले महीने यानी मई में सुनवाई होगी. हालांकि, फिलहाल इस मामले को लेकर आधिकारिक तौर पर शैलेश लोढ़ा ने कोई जानकारी नहीं दी है.
असित मोदी ने दिया रिएक्शन
दूसरी ओर असित ने कुछ वक्त पहले इस केस पर अपनी प्रतिक्रिया जाहिर की थी. असित मोदी का कहना है कि उन्होंने शैलेश लोढ़ा को हमेशा अपने परिवार के सदस्य जैसे ही माना है. वह उनका बहुत मान करते हैं. असित के अनुसार उन्होंने शैलेश को कई बार कहा है कि वह उनके ऑफिस आकर सभी फॉर्मेलिटी के पेपर्स साइन करें और अपने पैसे ले जाएं.
ये भी पढ़ें- Tv Serials TRP List: 'अनुपमा' ने फिर किया दिलों पर राज, जानिए बाकी शोज का हाल