शमा सिकंदर ने दिखाया फिल्म इंडस्ट्री का घिनौना चेहरा, बोलीं, `उसने गले लगाया और...`
शमा सिकंदर ने अपने स्टाइलिश लुक से हमेशा ही लोगों का ध्यान खींचा है. हालांकि, इस बार एक्ट्रेस ने लेटेस्ट इंटरव्यू में एक ऐसा खुलासा किया कि हर किसी को हैरान कर दिया है.
नई दिल्ली: एक्ट्रेस शमा सिकंदर (Shama Sikander) बेशक कुछ समय से कम ही प्रोजेक्ट्स में नजर आ रही हैं, लेकिन वह सोशल मीडिया के जरिए अपने चाहने वालों के साथ हमेशा ही जुड़ी रहने की कोशिश करती हैं. वैसे तो शमा अपने स्टाइलिश और ग्लैमरस लुक को लेकर चर्चा में रहती हैं, लेकिन इस बार वह अपने एक इंटरव्यू के कारण खबरों में हुई हैं. शमा ने शूटिंग के दौरान अपने साथ हुई एक चौंकाने वाली घटना का खुलासा किया है.
शमा सिकंदर ने बताया शूटिंग का किस्सा
हाल ही में शमा सिकंदर ने एक इंटरव्यू में बिना किसी का नाम लिए कहा कि उन्होंने गलत ढंग से गले लगाया. एक्ट्रेस ने कहा, 'मुझे गले लगाना वाला सीन पहले शूट का हिस्सा नहीं था, लेकिन किसी कारण शायद वो मुझे गले लगाना ही चाहते थे. आप दूसरे लोगों की वाइब्स को समझ जाते हैं, इसलिए जब वो मेरे साथ शूटिंग कर रहे थे तो उन्होंने खुद में काफी सुधार कर लिए थे.'
सीन के बहाने लगाया गले
शमा ने आगे बताया, 'शूट के दौरान उन्होंने कहा वह अपनी पत्नी (मुझे) को गहने पहनाएंगे और फिर उसे गले लगाएंगे. इसके बाद जब उन्होंने मुझे गले लगाने की कोशिश की तो मुझे उनका टच बहुत अजीब लगा और मैं असहज हो गई. ऐसा पहले कभी मेरे साथ नहीं हुआ था. मैंने बहुत सारे लोगों के साथ काम किया है और मेरे कई पुरुष मित्र भी हैं. उन लोगों ने कभी मुझे इस तरह से महसूस नहीं कराया. मेरे लिए ये बहुत चौंकाने वाला था.'
सुपरस्टार के नाम का नहीं किया खुलासा
एक्ट्रेस ने कहा, 'वो शख्स सुपरस्टार था. उसे क्यों इस तरह का स्टंट करना पड़ गया. ये मेरी लाइफ की हैरान कर देने वाली घटना थी. जब मैं उस व्यक्ति से पहली बार मिली तब भी उसका बर्ताव काफी अलग था. उसमें कुछ तो था जो नॉर्मल नहीं था. मैं अपनी लाइफ में दोबारा कभी उस शख्स के साथ काम नहीं करूंगी.'
शमा को किया गया था रिप्लेस
बॉलीवुड में कास्टिंग को लेकर शमा सिकंदर ने कह कि जब किसी बड़े स्टार के साथ शूट कर रही थीं, लेकिन उनकी शूटिंग कैंसिल कर दी गई. एक्ट्रेस ने कहा कि जब वह जा रही थीं कि डायरेक्टर ने उनसे कहा कि उनके किरदार वाले के लिए अब किसी और को कास्ट कर लिया गया है. शमा का कहना है कि इसके बाद वह पूरी रात रोती रहीं.
ये भी पढ़ें- Stree 2 Box Office Collection: नहीं रुक रही 'स्त्री 2' की आंधी, 36वें दिन भी श्रद्धा कपूर की फिल्म ने मचाया धमाल