नई दिल्ली:Arijit Singh Birthday: तेरे हवाले कर दिया... फिर और क्या चाहिए...न जाने ऐसे कितने पॉपुलर गाने हैं, जिन्हें अरिजीत सिंह ने अपनी आवाज के जरिए लोगों तक पहुंचाया है. वह एक ऐसे प्लेबैक सिंगर हैं, जिनकी आवाज की दुनिया कायल है. सिंगर अब तक कई गाने जा चुके हैं. हर फिल्म में अरिजीत सिंह का एक गाना होता ही है. तो आइए इस खास मौके पर आपको उनके 10 बेस्ट गानों के बारे में बताते हैं. जिन्हें आप किसी भी वक्त सुनकर अपना दिन बना सकते हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

1- Heeriye



2- Phir aur kya chahiyea



3- Tum kya mile



4- Ruaan-Ruaan



5- O bedardeya



6- O maahi 



7- Tere Hawaale



9- Ve kamleya



10- Main Parwaana



ये भी पढ़ें- Arti Singh sangeet: 'मुझे साजन के घर जाना है...', अपने संगीत पर जमकर नाची होने वाली दुल्हन आरती सिंह


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने केलिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप