नई दिल्ली: फिल्म 'हीरोपंती' से अपने किरयर की शुरुआत करने वाले एक्टर टाइगर श्रॉफ ने खुद को एक्शन हीरो के किरदार में स्थापित कर लिया है. जबरदस्त एक्शन हीरो के साथ ही टाइगर एक बेहतरीन डांसर हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING


फिल्मों में डेब्यू के समय ही एक्टर ने अपना आइडल ऋतिक रोशन को बताया था. ऋतिक को देखकर ही टाइगर ने डांस सीखा और आज अपने फेवरिट हीरो को वह डांस में कड़ी टक्कर देते हैं. फिल्म 'वॉर' में इस जोड़ी को दर्शकों ने काफी पसंद किया.


फिल्म के गाने 'जय जय शिव शंकर' में दोनों ने जिस तरह से कदम से कदम मिलाकर डांस किया वह देख हर कोई हैरान रह गए. वहीं हाल ही में टाइगर ने इंस्टाग्राम पर फैंस के सवालों का जवाब दिया. इस दौरान जब एक यूजर ने उनसे पूछा कि बेहतर डांसर कौन है? आप या ऋतिक रोशन सर. 


ये भी पढ़ें-आप भी खरीद सकते हैं करीना जैसी टी-शर्ट, करने पड़ेंगे इतने रुपये खर्च.


इस पर एक्टर ने जवाब दिया कि ऋतिक रोशन को फ्लोर पर ले जाना ज्यादा बेहतर है. इसके साथ ही उन्होंने अपनी फिल्म वॉर के गाने जय जय शिव शंकर का एक बिहाइंड द सीन वीडियो भी शेयर किया. टाइगर ने बाद में फोटो-शेयरिंग वेबसाइट पर बिस्तर पर फिलिप मारते हुए खुदका एक वीडियो साझा किया.


ये भी पढ़ें-घरेलू हिंसा का शिकार हो चुकी हैं 'सुरों की मलिका' आशा भोसले.


वर्कफ्रंट 
वर्कफ्रंट की बात करें तो वह अहमद खान निर्देशित फिल्म 'हीरोपंती 2', 'गणपत' और 'बागी 4' में नजर आएंगे.


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.