नई दिल्ली: हर सप्ताह की तरह इस बार भी ब्रॉडकास्ट ऑडियंस रिसर्च काउंसिल यानी बार्क (BARC) ने इस सप्ताह की भी टीआरपी लिस्ट (TRP List) जारी कर दी है. हर बार की तरह इस बार भी 'अनुपमा' पहले नंबर पर कायम है


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

टीआरपी लिस्ट (TRP List) के आधार पर यह पता चल पाता है कि कौन सा शो अपने ट्रैक पर है और किस की कहानी दर्शकों को पसंद नहीं आ रही है. तो चलिए जानते हैं कि इस बार किस शो ने मारी बाजी मारी है. इस बार इस रेटिंग में ‘इंडियन आइडल 12’ के फिनाले (Indian idol 12 Finale) एपिसोड ने पहला स्थान पाया है. 


‘इंडियन आइडल 12’ (Indian idol 12)


सिंगिंग रियलीटी शो 'इंडियन आइडल 12' (Indian Idol 12) अब खत्म हो चुका है. इस बार इस रेटिंग में ‘इंडियन आइडल 12’ के फिनाले (Indian idol 12 Finale) एपिसोड ने पहला स्थान पाया है. बता दें कि टीवी पर इस फिनाले का प्रसारण 12 घंटे लगातार हुआ था. इस शो को 3.7 की टीआरपी मिली.



ये भी पढ़ें- 'बड़े अच्छे लगते हैं 2' में 'कुंडली भाग्य' एक्ट्रेस की हुई एंट्री


इसी के साथ शो को अपना विजेता भी मिल गया है. इस सीजन में जीत का खिताब उत्तराखंड के रहने वाले पवनदीप राजन (Pawandeep Rajan) ने अपने नाम कर लिया है. उन्होंने शुरुआत से ही अपनी जादुई सिंगिंग से पूरे देश का दिल जीता है.


'अनुपमा' (Anupamaa)


छोटे पर्दे का सबसे मशहूर शो 'अनुपमा' (Anupamaa) पिछले 6 महीने से टीआरपी की रेस में सबसे आगे है. लेकिन इस बार इसे दूसरे पायदान पर रखा गया है. इस सप्ताह भी टीआरपी लिस्ट में 'अनुपमा' (Anupamaa) का दबदबा कायम है. टीवी का लोकप्रिय शो 'अनुपमा' शुरुआत से ही (Anupama) दर्शकों की पहली पसंद बना हुआ है.


ये भी पढ़ें- 'कॉल माई एजेंट बॉलीवुड' का टाइटल ट्रैक हुआ आउट, ग्लैमर से भरी है फिल्म



काफी कम वक्त में ही इस शो ने दर्शकों के बीच में एक खास जगह बना ली है. शो में नजर आ रहे ट्विस्ट फैंस का उत्साह और बढ़ा रहे हैं. इस शो को भी इंडियन आइडल 12 की तरह 3.7 की टीआरपी मिली है.


'गुम है किसी के प्यार में' (Ghum Hai Kisikey Pyaar Mein)


स्टार प्लस के शो 'गुम है किसी के प्यार में' (Ghum Hai Kisikey Pyaar Mein) ने भी दर्शकों का मनोरंजन करने में कोई कसर नहीं छोड़ी है. 1-2 सप्ताह तक तो यह शो टीआरपी की लिस्ट में पहले स्थान पर पहुंच गया था.



हालांकि, अब काफी समय से यह दूसरे नंबर पर कायम था, लेकिन इस हफ्ते ये शो तीसरे स्थान पर पहुंच गया है. इस शो को टीआरपी रिपोर्ट में 3.3 रेटिंग मिली है.


'खतरों के खिलाड़ी 11' (Khatron Ke Khiladi 11)


रोहित शेट्टी का स्टंट रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी (khatron ke khiladi season 11) इन दिनों खूब सुर्खियों में है. ये शो अच्छी बढ़त के साथ टीआरपी चार्ट पर वापसी कर चुका है.



इस हफ्ते ये शो चौथे नंबर पर है. शो में दिव्यांका त्रिपाठी, श्वेता तिवारी, अर्जुन बिजलानी और विशाल आदित्य सिंह का डेयरिंग साइड देखने को मिल रहा है. रोहित शेट्टी को इस बार टीआरपी रिपोर्ट में 2.5 की रेटिंग मिली है.


'इमली' (Imlie)


स्टार प्लस का सुपरहिट शो 'इमली' (Imlie) कई सप्ताह से तीसरे स्थान पर कायम था, लेकिन इस हफ्ते इस सीरियल की रेटिंग में थोड़े उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहे हैं. इस सप्ताह बार्क टीआरपी रेटिंग लिस्ट में इमली सीरियल को 2.5 की रेटिंग मिली है.


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.