नई दिल्ली: जिस तरह बड़े पर्दे पर हर सप्ताह नई-नई फिल्में रिलीज की जाती हैं, उसी तरह हर सप्ताह ब्रॉडकास्ट ऑडिएंस रिसर्च काउंसिल भी सभी टीवी शोज की एक टीआरपी रेटिंग शेयर करता है. इसी लिस्ट के साथ पता चलता है कि कौन-कौन से शोज दर्शकों के बीच कैसा प्रदर्शन कर रहे हैं और किसे कितना पसंद किया जा रहा है. काफी से टॉप 5 शोज में 'अनुपमा' का दबदबा देखने को मिल रहा है. इस बार भी ऐसा ही कुछ हुआ. आइए जानते हैं सभी शोज का हाल


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अनुपमा (Anupamaa)


रुपाली गांगुली का शो 'अनुपमा' इस सप्ताह भी पहले पायदान पर काबिज है. शो में दिखाए जा रहे ट्वीस्ट ने दर्शकों को अपने साथ बांधकर रखा हुआ है. शो के कई ट्रैक में बदलाव होने के बावजूद शो को नंबर पर कोई मात नहीं दे पाया. हालांकि, इस सप्ताह शो की रेटिंग थोड़ी गिरती हुई नजर आई. पिछले सप्ताह शो को 3.2 मिलियन व्यूवरशिप इंप्रेशन्स हासिल हुए थे, लेकिन इस बार यह 3.0 की रेटिंग पर आ गया है.


ये रिश्ता क्या कहलाता है (Yeh Rishta Kya Kehlata Hai)


'ये रिश्ता क्या कहलाता है' कई सालों से दर्शकों का मनोरंजन करता आ रहा है. वहीं, कुछ समय पहले इसकी टीआरपी गिरने लगी थी, लेकिन कुछ सप्ताह पहले ही शो ने लिस्ट में धमाकेदार कमबैक किया है. अब लगातार यह दूसरा पायदान पर बना हुआ है. इस बार शो 2.3 मिलियन व्यूवरशिप इम्प्रेशंस के साथ दूसरे स्थान पर है.


गुम है किसी के प्यार में/ ये है चाहतें/ फाल्तू (Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin / Yeh Hai Chahatein/ Faltu )


'गुम है किसी के प्यार में' काफी समय से टीआरपी लिस्ट में तीसरे पायदान पर काबिज है. शो में दिखाया जा रहा ट्रैक दर्शकों को काफी पसंद आ रहे है. हालांकि, इस सप्ताह 'ये है चाहतें' और 'फाल्तू' ने कड़ी टक्कर दी है. तीनों ही शोज इस बार 2.1 मिलियन व्यूवरशिप इम्प्रेशंस के साथ तीसरे पायदान पर आ गए हैं.


इमली (Imlie)


पिछले सप्ताह की तरह इस बार भी इमली चौथे पायदान पर ही अपनी जगह बनाए हुए हैं. हालांकि, शो की टीआरपी रेटिंग में न तो कोई गिरावट देखने को मिली और न ही इसे कोई फायदा हुआ है. इस बार भी शो को 2.0 मिलियन व्यूवरशिप इम्प्रेशंस हासिल हुए हैं.


तारक मेहता का उल्टा चश्मा/ पंड्या स्टोर (Taarak Mehta Ka Oolth Chashmah/ Pandya Store)


लगता है कि 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' ने बार्क की टीआरपी रेटिंग में अपनी जगह पक्की कर ली है. पिछले सप्ताह की तरह इस बार भी यह कॉमेडी शो 5वें स्थान पर काबिज है. हालांकि, पिछले बार इसे 1.7 रेटिंग मिली थी, जो इस बार बढ़कर 1.9 मिलियन व्यूवरशिप इम्प्रेशंस हो चुके हैं. हालांकि, इस बार 'पंड्या स्टोर' ने इसे कड़ी टक्कर दी है.


ये भी पढ़ें- Ghum Hai Kisikey Ke Pyaar Meiin Spoiler: ईशान के पैरों तले खिसकेगी जमीन, समिरुद्ध की खुलेगी पोल


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.