नई दिल्ली: Reman kakkar:  शो 'रब से है दुआ' में दुआ का किरदार निभाने वाली एक्‍ट्रेस रेमन कक्कड़ ने बताया कि उन्‍होंने अपनी भूमिका के लिए पाकिस्तानी शो देखे. दुआ के लिए अपनी तैयारी के बारे में बात करते हुए रेमन ने कहा, 'दुआ के किरदार की तैयारी मेरे लिए अच्‍छी रही. मुझे हमेशा से ही उर्दू से प्‍यार था. मेरी बेटी उर्दू में काफी अच्‍छी है, और मैं भी इस भाषा का आनंद लेती हूं.'


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

निर्देशक यूसुफ और लेखक समीर सिद्दीकी ने की मदद


'कुमकुम' प्रसिद्धि पाने वाली एक्‍ट्रेस ने कहा, 'मैंने पहले कभी भी उर्दू नहीं बोली थी. मेरे इस किरदार के लिए हमारे निर्देशक यूसुफ और लेखक समीर सिद्दीकी ने मेरी मदद की. उन्‍होंने मुझे पाकिस्तानी शो देखने का सुझाव दिया, जिससे मुझे काफी आसानी हुई. मैंने इसके लिए शो 'रब से है दुआ' के कई एपिसोड भी देखे, जिससे मुझे 'दुआ' का चरित्र निभाने में मदद मिली.'


 नया करते वक्त सामने आती हैं चुनौतियां 


शो में 22 साल के लीप के बारे में बात करते हुए रेमन ने कहा, 'जब आप कुछ नया करते हैं तो कई तरह की चुनौतियां सामने आती हैं. जब भी कोई शो लीप लेता है तो उसमें पहले काम कर चुके किरदार लोगों के दिलों में जगह बना लेते है, ऐसे में उनकी जगह लेना मुश्किल होता है.'


किरदार के लिए मेहनत कर रहीं रेमन 


दुआ के रूप में अदिति शर्मा की जगह लेने वाली एक्‍ट्रेस ने कहा, 'मैं जानती हूं कि अदिति ने अपने किरदार से लोगों का दिल जीत लिया है. ऐसे में उनके स्थान पर फिट होना और दुआ की भूमिका निभाना आसान नहीं है. यह चुनौतीपूर्ण है. मैं अपने किरदार को लेकर मेहनत कर रही हूं, और मुझे यकीन है कि यह कामयाब होगी. यह शो जी टीवी पर प्रसारित होता है.


ये भी पढ़ें- Dilip Kumar: अभिनेता दिलीप कुमार का पुश्तैनी मकान ढहने की कगार पर, जानिए किस कारण हो रहा जर्जर?


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.