नई दिल्ली:Gullak 4: TVF (द वायरल फीवर) आज एक लीडिंग कंटेंट क्रिएटर है. उनके शानदार और एंटरटेनिंग कंटेंट ने उन्हें कई घरों तक पहुंचा दिया है और बेहद पॉपुलर बना दिया है. TVF अपनी शुरुआत से ही डिजिटल एंटरटेनमेंट की दुनिया में कुछ नया करते आ रहा है. वह लगातार ऐसा कंटेंट बना रहा है, जो दर्शकों से जुड़े हुए होते है, जैसे कि लाइट हार्टेड फैमिली शो 'गुल्लक'.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

TVF ने अपने पॉपुलर शो गुल्लक के चौथे सीजन की घोषणा कर दी है. यह एक्साइटिंग है क्योंकि यह चार सीजन तक पहुंचने वाला पहला इंडियन शो है. यह घोषणा दर्शाती है कि वे किस तरह से आगे बढ़ रहे हैं और भविष्य में दूसरे शो के लिए भी इस ट्रेंड को फॉलो कर सकते हैं.


कल, द वायरल फीवर ने अपने दर्शकों को 'गुल्लक' के चौथे सीजन की सबसे बड़ी घोषणा के साथ उत्साहित किया है.  यह लाइट हार्टेड फैमिली एंटरटेनर शो है, जिसे श्रेयांश पांडे ने बनाया और निर्देशित किया है, जिसमें जमील खान, गीतांजलि कुलकर्णी, वैभव राज गुप्ता और हर्ष मायर हैं. शो में यह सभी मिश्रा परिवार के रूप में वापस आ रहे हैं, वह भी एक और ज्यादा शानदार और एंटरटेन करने वाली कहानी के साथ.



TVF ने सोशल मीडिया पर चौथे सीजन की घोषणा करते हुए कैप्शन ने लिखा है, "मिश्रा परिवार के घर के नये किस्से देखने के लिए हो जाइये तैयार! Gullak सीजन 4 एक्सक्लूसिव तौर से सिर्फ Sony LIV पर जल्द स्ट्रीम होगा." सोनी लिव पर प्रसारित गुल्लक के पहले तीन सीजन काफी सफल रहे थे. चौथे सीजन की घोषणा के बाद से ही दर्शक उत्साहित हैं और इसके बारे में उनके बीच चर्चा जोरों पर है. 


इसके अलावा टीवीएफ के पहले साप्ताहिक शो वेरी पारिवारिक को भी दर्शकों का खूब प्यार मिल रहा है. इसके अलावा उन्होंने पंचायत सीजन तीन, अपनी पहली कन्नड़ फिल्म पाउडर और सिस्टर्स के नए सीजन की घोषणा की है. 


इसे भी पढ़ें- Nawazuddin Siddiqui Birthday: 'भगवान भरोसे मत बैठिए...', फिल्मों में एंट्री से पहले जब नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने शक्ल से लेकर अक्ल तक के लिए झेला अपमान


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.