नई दिल्ली: छोटे पर्दे की मशहूर एक्ट्रेस उर्फी जावेद (Urfi Javed) पिछले दिनों 'बिग बॉस ओटीटी' का हिस्सा बनने के बाद किसी परिचय की मोहताज नहीं रह गई हैं. अक्सर वह अपने अनोखे फैशन सेंस को लेकर सुर्खियों में रहती हैं. इस वजह से वह कई बार ट्रोलर्स के निशाने पर भी आ जाती हैं, लेकिन इससे उन्हें कभी कोई फर्क नहीं पड़ता. अब एक बार फिर उर्फी ने अपना बोल्ड अवतार दिखाया है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

फिर सुर्खियों में आईं एक्ट्रेस 


उर्फी (Urfi Ja) बेशक 'बिग बॉस ओटीटी' (Bigg Boss OTT) में सिर्फ एक सप्ताह तक ही टिक पाई हों, लेकिन उन्होंने वो पहचान जरूर हासिल कर ली जिसके लिए वह शो में गई थीं. अब एक्ट्रेस फिर से अपने लेटेस्ट फोटोशूट के चलते सुर्खियों में आ गई हैं. हाल ही में उर्फी ने अपने इंस्टाग्राम पेज पर कुछ तस्वीरें शेयर की हैं, जिसमें वह ट्रेडिशनल लुक में नजर आ रही हैं. 


ये भी पढ़ें- मौनी रॉय ने फिर कराया बोल्ड फोटोशूट, मिनी स्कर्ट पहन गार्डन में दिए पोज


ट्रेडिशनल लुक में उर्फी ने उड़ाए होश 



उर्फी ने फिर अपनी नई तस्वीरें शेयर की हैं, जिसमें वह बिकिनी, मोनोकिनी या बोल्ड ड्रेस में नहीं बल्की साड़ी में नजर आ रही हैं. एक्ट्रेस को यूं साड़ी में देखकर उनके फैंस भी हैरान हो गए हैं. उर्फी ने एक साथ अपनी दो तस्वीरें शेयर की हैं, जिसमें उनकी अदाएं कमाल की हैं. इस बार उर्फी ने बोल्डनेस छोड़ ट्रेडिशनल लुक कैरी किया है, जिसमें वह प्यारी लग रही हैं. 


रेड डीप नेक ब्लाउज में दिखीं उर्फी 


तस्वीरों में देखा जा सकता है कि उर्फी प्रिंटेड व्हाइट साड़ी में नजर आ रही हैं, इसके साथ एक्ट्रेस ने रेड डीप नेक ब्लाउज कैरी किया हुआ है. लाइट मेकअप और ओपन हेयर के साथ उर्फी ने लुक को कंप्लीट किया है. एक्ट्रेस की झुकी निगाहें फैंस को मदहोश कर रही हैं. फोटोज शेयर करते हुए उर्फी ने कैप्शन में 'Cindrellaaaaaaa' लिखा है. 


इन शोज में दिख चुकी हैं उर्फी


अब उर्फी का ये अंदाज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. फोटोज देख यूजर्स अलग-अलग तरह की प्रतिक्रिया जाहिर कर रहे हैं. गौरतलब है कि उर्फी जावेद को पिछली बार 'बिग बॉस ओटीटी' में देखा गया था. इस शो से वह कुछ ही दिनों में एविक्ट हो गई थीं. बता दें कि इसके अलावा उर्फी को 'बड़े भईया की दुल्हन', 'बेपनहा', और 'ऐ मेरे हमसफर' जैसे कई अन्य टीवी शोज में भी देखा जा चुका है.


ये भी पढ़ें- तारा सुतारिया की इन तस्वीरों से मची सनसनी, बढ़ा इंटरनेट का पारा


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.