नई दिल्ली: Promise day Special Songs: वैलेनटाइन डे का पूरा हफ्ता प्यार करने वालों के लिए बेहद खास है. प्यार के मौसम में आज का दिन प्रॉमिस डे होता है. अगर आप भी अपनी मोहब्बत से वादा करना चाहते हैं, तो बॉलीवुड के ये गाने आपके प्रॉमिस डे को खास बना देंगे. जी हां बॉलीवुड फिल्मों में ऐसे कई गाने हैं जो किसी न किसी खूबसूरत वादें को बयां करता है. तो आइए बताते हैं कुछ खास गानें.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मैं दुनिया भुला दूंगा तेरी चाहत में - आशिकी (1990)



राहुल रॉय और अनु अग्रवाल स्टारर सुपरहिट फिल्म आशिकी फिल्म का गाना 'मैं दुनिया भुला दूंगा तेरी चाहत में' का क्रेज आज भी लोगों के सिर चढ़कर बोलता है. ये गाना इस गाने को बॉलीवुड के मशहूर सिंगर कुमार शानू ने गाया था.


वादा रहा सनम होंगे जुदा ना हम - खिलाड़ी (1992)



अक्षय कुमार और आयशा जुलका पर फिल्माया गया ये गाना भी आपके दिन को बेहद खास बना सकता है. वादियों के बीच फिल्माए गए के बाल बेहद कमाल के हैं. इस गाने को अलका यागनिक और अभिजीत दा ने अपनी सुरीली आवाज से सजाया था.


वादा तुमसे हैं वादा- 1920 (2008)



वादा तुमसे हैं वादा गाना हॉरर फिल्म 1920 का पॉपुलर गाना है. इस गाने में अदा शर्मा और रजनीश दुग्गल नजर आए थे. इस गाने को कंपोज अदनान सामी ने किया था, वहीं आवाज पंडित जसराज ने दी थी.


वादा रहा प्यार से प्यार का- खाकी (2004)



अजय देवगन, अमिताभ बच्चन, अक्षय कुमार, ऐश्वर्या राय बच्चन, तुषार कपूर जैसे मल्टी स्टार से सजी फिल्म खाकी का ये गाना कपल का पसंदीदा गाना है. यह गाना अक्षय कुमार, ऐश्वर्या राय बच्चन पर फिल्माया गया था. गाने को अर्नव चक्रवर्ती और श्रेया घोषाल ने गाया था.


कसमें वादे निभाएंगे हम – कसमें वादें (1978)



अमिताभ बच्चन और राखी का ये गाना काफी मशहूर है. इसमें दोनों एक दूरे से सभी वादें निभाने की बात करते नजर आते है. इस गाने को किशोर कुमार और लता मंगेश्कर ने गाया है.


कसम की कसम है कसम से- मैं प्रेम की दिवानी हूं (2003)



करीना कपूर, अभिषेक बच्चन और ऋतिक रोशन स्टारर फिल्म मैं प्रेम की दीवानी हूं का कसम गाना भी बेहद इमोशनल कर देने वाला है. इस गाने को चित्रा और शान ने गाया है.


ये भी पढ़ें- Nawazuddin Siddiqui Video: दरवाजे पर रोक नवाज पर फट पड़ी पत्नी आलिया, बच्चे की पैदाइश को लेकर पूछा ये सवाल


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.