नई दिल्ली: 'सरफरोश' और 'वास्तव' जैसी कई शानदार हिंदी फिल्मों में काम कर चुके मराठी सिनेमा के दिग्गज कलाकार सुनील शेंडे ने आज इस दुनिया को हमेशा के लिए अलविदा कह दिया है. शेंडे ने मुंबई में विले पार्ले पूर्व स्थित अपने घर पर रात एक बजे के करीब अंतिम सांस ली. उनका अंतिम संस्कार सोमवार दोपहर पारशीवाडा स्थित श्मशान गृह में किया जाएगा. सुनील के परिवार में उनकी पत्नी ज्योति और दो बेटे ऋषिकेश और ओमकार हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

आज निकलेगी शव यात्रा


मीडिया रिपोर्ट के अनुसार अभिनेता सुनील शेंडे की शव यात्रा आज दोपहर 1 बजे निकलेगी. बताया गया है कि उनका अंतिम संस्कार पारशिवाड़ा स्थित हिंदू श्मशान घाट में किया जाएगा. बता दें कि अभिनेता सुनील शेंडे के परिवार में उनकी पत्नी ज्योति, दो बेटे ऋषिकेश और ओंकार, बहू और पोते-पोतियां हैं.



एक्टर मराठी रंगमंच के एक दमदार अभिनेता थे.


कई फिल्मों में आए नजर


दिग्गज अभिनेता सुनील शेंडे फिल्मों में राजनेता और पुलिस के किरदार में ज्यादा दिखाई दिए हैं. अभिनेता की दमदार आवाज का हर कोई कायल था. दिग्गज कलाकार सुनील शेंडे सरफरोश, गांधी, वासवा जैसी फिल्मों से पहचाने जाते हैं. उन्होंने काथुंग (1989), मधुचंद्रची रात (1989), जस बाप ताशे पोर (1991), ईश्वर (1989), नरसिम्हा (1991) सहित कई हिट फिल्मों में अभिनय किया.


ये भी पढ़ें- 'तू चीज बड़ी है मस्त मस्त' गाने पर थिरके राम चरण, एक्टर का डांस वीडियो हुआ वायरल


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.