विभव राय ने इस फिल्म में साइन किया था नॉनडिसक्लोजर एग्रीमेंट, 30 मिनट के रोल ने बदल दी जिंदगी
Vibhav Rai Birthday: छोटे पर्दे से लेकर बड़े पर्दे तक धमाल मचाने वाले विभव राय अपना 34वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रहे हैं. एक्टर का जन्म 11 नवंबर 1988 को दिल्ली में हुआ था. उन्होंने करियर के शुरुआती दिनों में मॉडलिंग भी की है.
नई दिल्ली: Vibhav Rai Birthday: फिल्म पद्मावत में दीपिका पादुकोण, रणवीर सिंह और शाहिद कपूर के किरदार के साथ-साथ विभव रॉय के किरदार की भी खूब चर्चा हुई है. फिल्म के आधे घंटे के रोल ने टीवी एक्टर को रातों-रात स्टार बना दिया है. फिल्म करने के बाद उनकी जिंदगी पूरी तरह से बदल चुकी है. विभव कई सुपरहिट टीवी शोज में भी नजर आ चुके हैं.
ईतात खान बने थे विभव
विभव रॉय ने फिल्म में जलालुद्दीन के बेटे तथा अलाउद्दीन खिलजी के भतीजे ईतात खान का किरदार निभाया था. 'पद्मावत' में करीब आधे घंटे के रोल में विभव ने अपनी ऐसी छाप छोड़ी की हर कोई उनका मुरीद हो गया. फिल्म में इसके किरदार का अंत खिलजी के हाथों होता है. विभव की लोगों ने खूब तारीफ की थी.
साइन किया था नॉनडिसक्लोजर एग्रीमेंट
फिल्म में गुस्ताख दिल में नजर आ चुके विभव राय ने बताया था कि मैंने किसी को नहीं बताया था कि मैं संजय जी के साथ इस फिल्म में काम कर रहा हूं, क्योंकि मैंने एक नॉनडिसक्लोजर एग्रीमेंट साइन किया था. इस वजह से किसी को नहीं बता सकता था कि मैं इस फिल्म में काम कर रहा हूं. लोगों को मेरा किरदार और मेरा काम काफी पसंद आया उससे मैं बहुत खुश हूं. वहीं उन्होंने अपना अनुभव शेयर करते हुए बताया था कि सभी स्टार्स के साथ उन्हें काम करके बहुत मजा आया और रणवीर के साथ काम करना वह कभी नहीं भूल सकते.
ऐसा रहा सफर
एक्टर ने ऑस्ट्रेलिया में अपना सीपीए पूरा करते हुए तीन साल तक IBM में वित्तीय सलाहकार के रूप में काम किया था. 2012 में वह एक्टिंग और मॉडलिंग में करियर बनाने मुंबई आ गए. उन्होंने विज्ञापन में मॉडल के रूप में अपना करियर शुरू किया और क्लोज अप, ओले स्किन केयर, फिलिप्स, आइडिया और कई अन्य ब्रांडों के एड में दिखे. उन्होंने अपने अभिनय करियर की शुरुआत 2013 में टीवी शोज से की थी. वह 'गुस्ताख दिल', 'डोली अरमानों की' और 'कुछ तो है तेरे मेरे दरमियान' जैसे शोज में दिखे हैं.
ये भी पढ़ें: आलिया भट्ट और रणबीर कपूर नन्हीं परी को लेकर लौटे घर, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.