नई दिल्ली: Sam Bahadur Teaser: बॉलीवुड अभिनेता विक्की कौशल (Vicky Kaushal) आने वाली फिल्म 'सैम बहादुर' (Sam Bahadur) में नजर वाले हैं. भारत के जांबाज वॉर हीरो और पहले फील्ड मार्शल, सैम मानेकशॉ की बायोपिक सैम बहादुर की रिलीज डेट का एलान कर दिया गया है, वहीं फिल्म का टीजर भी रिलीज हो गया है. फिल्म विक्की के साथ फातिमा सना शेख (fatima sana shekh) और सान्या मल्होत्रा (sanya malhotra) मुख्य भूमिका में नजर आएंगी. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

विक्की ने शेयर किया पोस्टर


विक्की कौशल ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर फिल्म का टीजर रिलीज किया है. इतना ही नहीं एक्टर ने रिलीज डेट का भी एलान किया है. हालांकि इस टीजर में विक्की का चेहरा नहीं दिखाई दे रहा है. टीजर में विक्की को मानेकशॉ के रूप में दिखाया गया है, जो कैमरे की ओर अपनी पीठ करके चल रहे हैं, जबकि सैनिक उनके लिए रास्ता बना रहे हैं. उन्हेंने कैप्शन में लिखा- '365 दिन बाद...1 दिसंबर 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी सैम बहादुर.' 


बायोपिक में नजर आएंगी 'दंगल गर्ल्स'


सैम बहादुर एक बायोपिक फिल्म हैं. इसकी कहानी भारत के महानतम युद्ध नायकों में से एक मानेकशॉ पर आधारित है. फिल्म में मानेकशॉ की पत्नी सिल्लू के रूप में सान्या मल्होत्रा दिखेंगी, जबकि पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के रूप में फातिमा सना शेख नजर आएंगी.



दर्शकों को भी फिल्म का टीजर काफी पसंद आ रहा है. वहीं, इस फिल्म को मेघना गुलजार ने निर्देशित किया है. मेघना के साथ विक्की कौशल दूसरी बार साथ में काम कर रहे हैं, इससे पहले दोनों 2018 में 'राजी' में काम किया था.


गुलजार ने लिखी कहानी


‘सैम बहादुर’ की कहानी भवानी अय्यर ने मेघना गुलजार के पिता गुलजार और शांतनु श्रीवास्तव के साथ मिलकर लिखी है. गुलजार बेहद फेमर गीतकार भी फिल्म में शंकर-एहसान-लॉय ने संगीत दिया गया है. विक्की कौशल वर्कफ्रंट की बात करें तो वह ‘गोविंदा नाम मेरा’ में भी दिखाई देंगे, जिसका प्रीमियर 16 दिसंबर को डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर होगा.


ये भी पढ़ें- 'शेरशाह' के बाद करण जौहर के 'योद्धा' बनेंगे सिद्धार्थ मल्होत्रा, इस दिन रिलीज होगी फिल्म