नई दिल्ली: भीमा कोरेगांव मामले में फिल्म निर्देशक विवेक अग्निहोत्री ने दिल्ली हाईकोर्ट से बिना किसी शर्त के माफी मांग ली है. कुछ समय पहले उन्होंने जज एस मुरलीधर के खिलाफ पक्षपात का आरोप लगाया था. जज ने भीमा कोरेगांव हिंसा मामले में कार्यकर्ता गौतम नवलखा को जमानत दी थी, लेकिन माफी मांगने बावजूद विवेक अग्निहोत्री को आने वाली 16 मार्च को कोर्ट में पेश होना पड़ेगा.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

क्या है पूरा मामला


मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक विवेक अग्निहोत्री ने गौतम नवलखा को राहत देने के आदेश के चलते जज मुरलीधर पर पक्षपात करने का आरोप लगाया था. जिसके बाद दिल्ली हाईकोर्ट ने मामले पर सख्ती दिखाते हुए संज्ञान लिआ. कोर्ट ने साल 2018 में विवेक अग्निहोत्री और आनंद रंगनाथन के खिलाफ अवमानना का नोटिस जारी किया था. इसके बाद कोर्ट ने उनपर कार्रवाई शुरू कर दी थी.


विवादों में 'द कश्मीर फाइल्स'


विवेक अग्निहोत्री की फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' ने बॉक्स ऑफिस पर जमकर कमाई की थी. यह फिल्म इस साल बॉलीवुड की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म में शामिल है. इस फिल्म में अनुपम खेर, मिथुन चक्रवर्ती, पल्लवी जोशी, दर्शन कुमार ने लीड रोल किया है.



वहीं हाल ही में गोवा में आयोजित 53वें इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में इजराइली फिल्ममेकर नादव लैपिड ने द कश्मीर फाइल्स पर विवादित बयान दे दिया था, उन्होंने इस फिल्म को वल्गर बताया था. जिसके बाद खूब हंगामा हुआ था.


लैपिड ने मांगी थी माफी


नादव ने अपने बयान पर माफी मांगते हुए कहा कि- मैं किसी का अपमान नहीं करना चाहता था, और मेरा उद्देश्य कभी भी पीड़ित लोगों या उनके रिश्तेदारों का अपमान करना नहीं था. मैं पूरी तरह से माफी मांगता हूं.' उन्होंने यह भी कहा कि उन्होंने पूरी जूरी की ओर से बात की थी.  नादव ने यह भी कहा कि उनका कमेंट सिर्फ उनका नहीं था बल्कि उनके साथी ज्यूरिस्ट के विचारों को भी रिप्रेजेंट करता हैं.


ये भी पढ़ें- Vikram Vedha OTT Release: इस प्लेटफॉर्म पर रिलीज होगी ऋतिक रोशन स्टारर 'विक्रम वेधा', जानें कब और कहां देख सकेंगे फिल्म


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.