रणवीर के समर्थन में आए विवेक अग्निहोत्री, कहा- `रूढ़ीवादी सोच के खिलाफ हूं मैं`
`द कश्मीर फाइल्स` (the kashmir files) के निर्देशक विवेक अग्निहोत्री ( Vivek Agnihotri) का इस बार बदला अंदाज देख लोग काफी हैरान है. लगातार बॉलीवुड स्टार्स पर तंस कसने वाले डायरेक्टर रणवीर सिंह (Ranveer Singh) का बचाव करते नजर आ रहे हैं.
नई दिल्ली: बॉलीवुड सुपरस्टार रणवीर सिंह ने का फोटोशूट उनके लिए मुसीबत बन गया है. पिछले चार दिनों बोल्ड तस्वीरों को लेकर विवाद गरमाया हुआ है. वहीं इन के सामने आने के बाद से ही सोशल मीडिया पर मीम्स की बाढ़ आ गई है. यूजर्स लगाता अभिनेता को ट्रोल कर रहे हैं. वहीं कुछ लोगों को उनकी तस्वारें काफी पसंद आई हैं. इस बीच 'द कश्मीर फाइल्स' (the kashmir files) के निर्देशक विवेक अग्निहोत्री ( Vivek Agnihotri) के बयान ने लोगों को चैंका दिया है.
क्या बोले विवेक
मीडिया से बात करते हुए विवेक अग्निहोत्री विवाद पर बोलते हुए कहा कि ''यह बहुत ही मूर्खतापूर्ण एफआईआर है. यह एक ऐसा मामला है, जिस पर बिना किसी कारण के बवाल हो रहा है. एफआईआर में लिखा है कि महिलाओं की भावनाओं को ठेस पहुंचाई जा रही है,
और जब महिलाओं की बोल्ड तस्वीरें सामने आती हैं, क्या तब इससे पुरुषों की भावनाओं को ठेस पहुंचती है? यह मूर्खतापूर्ण तर्क है. मैं कहूंगा कि मानव शरीर ईश्वर की सबसे सुंदर रचना है इसमें गलत क्या है? यह बहुत रूढ़िवादी सोच को दर्शाता है जिसका मैं समर्थन नहीं करता ''
स्वरा भास्कर भी कर चुकी हैं सपोर्ट
रणवीर सिंह के न्यूड फोटोशूट पर स्वरा भास्कर भी एक्टर का सपोर्ट कर चुकी हैं. उन्होंने कहा कि जिन्हें फोटो नहीं पसंद वे ना देखें, इस देश में और भी मुद्दे हैं जो असल समस्याएं हैं.
दरअसल एक यूजर ने रणवीर के न्यूड फोटोशूट को लेकर शिकायत दर्ज होने की खबर को सोशल मीडिया पर पोस्ट किया था. इसी को रिट्वीट करते हुए स्वरा ने अपना ने अपनी बात कही.
मैगजीन के लिए कराया था फोटोशूट
बता दें कि बॉलीवुड अभिनेता रणवीर सिंह ने बीते दिनों एक मैगजीन के लिए न्यूड फोटोशूट करवाया था. इन तस्वीरों ने लोगों को हैरान कर दिया था. फोटोशूट की वजह से रणवीर को लोगों का खूब विरोध सहन करना पड़ रहा है. वहीं अभिनेता का कहना है, कि वह इसे करने में सहज थे. उन्हें लोगों की चिंता नहीं है.
ये भी पढ़ें- 'परम सुंदरी' कृति सेनन पर फिसला 'शहजादे' का दिल, कैप्शन ने खींचा सबका ध्यान
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.