इस दिन सिर्फ 75 रुपये में देख पाएंगे `ब्रह्मास्त्र`! नहीं करने होंगे हजारों रुपए खर्च
रणबीर कपूर(Ranbir Kapoor) -आलिया भट्ट (Alia Bhatt ) की मल्टी स्टारर फिल्म `ब्रह्मास्त्र` सिनेमाघरों में रिलीज की जा चुकी है. फिल्म के टिकट की कीमत 300 से लेकर 2100 तक तय की गई है, लेकिन इस बीच लोगों के लिए एक खुशखबरी सामने आई है.
नई दिल्ली: रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) और आलिया भट्ट (Alia Bhatt ) स्टारर फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' ( Brahmastra) को दर्शकों का अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है. रिपोर्टस के मुताबिक फिल्म का सबसे महंगा टिकट दिल्ली में बिक रहा है, जिसकी कीमत 2100 रुपये है. अगर आप इस फिल्म को महंगे टिकट के कारण नहीं देखने जा पा रहे हैं, तो आपके के लिए एक खुशखबरी आई है. जी हां, अब आप इस फिल्म को कहीं भी सिर्फ 75 रुपए में देख सकते हैं. कैसे और कब आइए आपको बताते हैं.
इस दिन मिलेगा सस्ता टिकट
बता दें कि अमेरिका में 3 सितंबर को राष्ट्रीय सिनेमा दिवस के मौके पर टिकट के दाम घटाकर केवल 3 डॉलर (239 डॉलर लगभग) कर दिया गया था. आम दिनों में वहां के टिकट के दाम 9 डॉलर के करीब होते हैं. इसके बाद MAI ने भी 16 सितंबर को राष्ट्रीय सिनेमा दिवस मनाने का फैसला किया है. इस मौके पर देशभर में 75 रुपये में टिकट देने का फैसला किया गया है.
पीवीआर, आईनॉक्स, सिनेपोलिस, कार्निवल, मिराज और सिटी प्राइड, एशियन, मुक्ता ए2, मूवीटाइम, वेव, एम2के और डिलाइट सहित देशभर में करीब चार हजार स्क्रीन्स पर सिर्फ 75 रुपये में मूवी टिकट की बिक्री की जाएगी.
दर्शकों को लुभाने का नया फॉर्मूला
MAI ने हाल में एक बयान जारी किया है. उन्होंने कहा- ‘राष्ट्रीय सिनेमा दिवस सभी उम्र के दर्शकों को फिल्म के जरिए एक साथ लाएगा. यह सिनेमाघरों का फिर से खुलने का सेलिब्रेशन भी है. हम ऐसा करके अपने दर्शकों का शुक्रिया अदा करना चाहते हैं. यह उन सभी को फिल्म देखने का निमंत्रण है जिन्होंने अभी तक अपने नजदीकी सिनेमाघरों में वापसी नहीं की है.
कोरोना के बाद से सिनेमाघरों में दर्शकों को बुलाना काफी कठिन हो गया है. अब मालिकों ने इस नए तरीके से सभी को लुभाने की कोशिश की है.
कैसा रहा ओपनिंग डे
अयान मुखर्जी द्वारा निर्देशित फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है. फिल्म को धर्मा प्रोड्क्शन के तले बनाया गया है. फिल्म लीड रोल में रणबीर कपूर, आलिया भट्ट, अमिताभ बच्चन, मौनी रॉय और नागार्जुन नजर आए हैं.
Koo App
#OneWordReview... #Brahmāstra: DISAPPOINTING. Rating: #Brahmāstra is a king-sized disappointment… High on VFX, low on content [second half nosedives]… #Brahmāstra could’ve been a game changer, but, alas, it’s a missed opportunity… All gloss, no soul. #BrahmāstraReview
- Taran Adarsh (@taran_adarsh) 9 Sep 2022
वहीं इसमें शाहरुख खान का कैमियो भी है. फिल्म दर्शकों को पसंद आ रही है. 'ब्रह्मास्त्र' में एक्टर्स की एक्टिंग लोगों को इंप्रैस करती दिखाई दे रही है.
ये भी पढ़ें- गोदभराई में बिपासा बसु के लुक ने जीता फैंस का दिल, परिवार ने दिया खूब सारा प्यार और आशीर्वाद
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.