Poonam Pandey Death: एक्ट्रेस और मॉडल पूनम पांडे के निधन की खबर ने पूरे देशभर के लोगों के हैरान कर दिया है. अक्सर वह अपने विवादित बयानों की वजह से सुर्खियों में रही हैं. इसके अलावा पूनम के बोल्ड अंदाज भी लोगों के होश उड़ा देते थे. पहले कभी भी एक्ट्रेस को कैंसर होने की कोई खबर सामने नहीं आई थी, इसीलिए जब अचानक सर्वाइकल कैंसर के कारण पूनम के निधन की खबर आई तो हर कोई दंग रह गया. अभी वह सिर्फ 32 साल की थीं. अब जहां एक ओर सोशल मीडिया पर पूनम पांडे को श्रद्धांजलि दी जाने लगी है, वहीं सर्वाइकल कैंसर के बारे में जानने की कोशिश कर रहे हैं. चलिए जानते हैं 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

क्या है सर्वाइकल कैंसर?


सर्वाइकल कैंसर महिलाओं में होने वाला दूसरा सबसे खतरनाक और आम कैंसर माना जाता है. यह फैसले हुए  लिवर, ब्लैडर, योनि, फेफड़ों और किडनी तक पहुंचता है. यह कैंसर ह्यूमन पैपिलोमा वायरस (HPV) के संक्रमण के कारण होता है. इंटरनेशनल एजेंसी फॉर रिसर्च ऑन कैंसर की भारत को लेकर हुई रिपोर्ट के अनुसार, भारत में हर साल लगभग सवा लाख महिलाएं को सर्वाइकल कैंसर से पीड़ित पाई जाती हैं, जिनमें से करीब 62 फीसदी  महिलाएं अपनी जान गवां देती हैं.


सर्वाइकल कैंसर के लक्षण


जानकारी के मुताबिक, जैसे-जैसे सर्वाइकल कैंसर बढ़ने लगता है बॉडी में काफी बदलाव भी नजर आने लगते हैं. यह गंभीर बीमारी होने पर कुछ इस तरह के लक्षण दिखाई देते हैं-


  • अधिक थकान महसूस होना

  • मेनोपॉज के बाद ब्लीडिंग होना

  • पेट के निचले हिस्से में दर्द या सूजन

  • पीरियड्स में सामान्य से ज्यादा ब्लीडिंग होना

  • संभोग के दौरान पेल्विक दर्द

  • शारीरिक संबंध के बाद खून निकलना

  • पानी जैसा और दुर्गंधयुक्त सफेद पदार्थ निकलना 


ऐसे करें बचाव


सर्वाइकल कैंसर से बचाव का सबसे अच्छा तरीका है इसकी वैक्सीन लगवाना. इस संक्रमण के खिलाफ एचपीवी वैक्सीन लगाई जाती है. यह वैक्सीन सर्वाइकल कैंसर सहित कई गंभीर कैंसर को रोकने में इसके अलावा निम्न बातों का भी खासतौर पर ध्यान रखें-


  • धूम्रपान से परहेज करें

  • सुरक्षित यौन संबंध रखें

  • यौन साथियों की संख्या कम रखें

  • हेल्दी डाइट फॉलो करें

  • पर्सनल हाइजीन का ध्यान रखें

  • HVP वायरस के खिलाफ वैक्सीन लगवाएं


ये भी पढ़ें- Poonam Pandey Death: पूनम पांडे का निधन, सर्वाइकल कैंसर ने 32 साल की उम्र में ली जान


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.