नई दिल्ली: Raj kundra and shilpa shetty: शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा भी अब बीवी का फिल्मी दुनिया में साथ देने जा रहे हैं. उनकी बायोपिक यूटी 69 का ट्रेलर 18 अक्टूबर को रिलीज हुआ था, ट्रेलर में दिखाया गया है कि कैसे जेल में उनके दिन कटे थे और कितनी बुरी हाल हुई थी.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

शिल्पा शेट्टी ने मारी पति को चप्पल 


मीडिया से बातचीत में राज कुंद्रा ने शिल्पा शेट्टी के रिएक्शन के बारे में बताया जब उन्होंने उनकी बायोपिक के बारे में बताया था. राज ने कहा कि 'पहले जब मैंने उनको फिल्म की स्क्रिप्ट के बारे में बताया तब वो मुझसे थोड़ा दूर खड़ी थीं, उस वक्त मुझे नहीं लगा था ऐसा कुछ होगा. उन्होंने अचानक ही मुझ पर एक चप्पल फेंक कर मारी. शिल्पा को फिल्म का आईडिया पसंद नहीं आया था, उन्हें लग रहा था ये फिल्म बन नहीं पाएगी. उन्होंने कहा- शुरुआत में वो थोड़ा घबरा रही थी लेकिन बाद में उसने अपना मन बदला और मुझे सपोर्ट किया.


राज कुंद्रा क्यों गए थे जेल? 


साइबर पुलिस ने कुंद्रा के खिलाफ 2019 में मामला दर्ज किया था और साल 2021 में रातों-रात 'एडल्ट फिल्म स्कैंडल' केस में उनको जेल हो गई थी. राज कुंद्रा को मुंबई पुलिस ने 19 जुलाई 2021 में अश्लील फिल्में बनाने के आरोप में गिरफ्तार किया था. उन पर हॉटशॉट्स नामक ऐप के माध्यम से इन अश्लील फिल्मों को डिस्ट्रीब्यूट और प्रोड्यूस करने का आरोप लगा था.


कब रीलीज होगी बायोपिक?


यूटी 69 ट्रेलर की बात करें तो, इसमें राज कुंद्रा की जिंदगी के उस फेज को दिखाया गया है जंहा उन्होंने बेहद बूरे दिन देखे थे, ट्रेलर में उनकी जेल में कटे दिनों को दिखाया गया है. जेल के लोग राज को 'एडल्ट फिल्मों का किंग' कहकर बुलाते थे. इसके अलावा कुंद्रा ने जेल में और किन-किन परेशानियों का सामना किया था इसको भी बारीकी से दिखाया गया है. इस फिल्म से राज पर लगे आरोपों और उनकी छवि को बदला जाएगा. ये फिल्म 3 नवंबर को रिलीज की जाएगी.


ये भी पढ़ें- YRKKH Spoiler: आरोही ने दिखाया मंजरी को आइना, अभिमन्यू के जाने से दुखी मां ने की सुसाइड की कोशिश


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.