Bigg Boss 16: कौन हैं शालीन भनोट? जानिए उनकी निजी जिंदगी, रिश्ते और करियर के बारे में!
Shalin Bhanot Personal Life: मध्य प्रदेश के जबलपुर के रहने वाले शालीन भनोट एक मिडिल क्लास फैमिली से आते हैं. उनकी लव लाइफ हमेशा से विवादों से घिरी रही है. उनकी पत्नी ने उन पर घरेलू हिंसा के आरोप लगाए थे.
नई दिल्ली: 'बिग बॉस 16' का दूसरा हफ्ता खत्म होने वाला है. ऐसे में एक्टर शालीन भनोट ने लोगों के दिलों में जगह बना ली है. गौरव के साथ दोस्ती, टीना दत्ता के साथ जारी कसम कस उन्हें फिनाले का सबसे अच्छा दावेदार बनाते हैं. ऐसे में जानते हैं उनका बिग बॉस 16 में पहुंचने तक का सफर.
जन्मस्थान
शालीन भनोट का जन्म 15 नवंबर 1982 को मध्य प्रदेश के जबलपुर जिले में हुआ. बचपन से ही एक्टिंग और फिल्मों के शौकीन शालीन ने इसे ही अपना करियर चुना. शालीन एक फिटनेस फ्रीक हैं. हमेशा अपनी डायट पर ध्यान देते हैं. उनके पास एक पैट डॉग स्वैग है. वो कभी ज्यादा बातुनी तो कभी एकदम शांत रहना पसंद करते हैं.
शालीन भनोट का परिवार और रिलेशनशिप
शालीन भनोट एक मिडिल क्लास फैमिली से आते हैं. शालीन के पिता बृज मोहन भनोट एक बिजनेसमैन और मां सुनीता भनोट एक हाउस वाइफ हैं. एक बाई राहुल और बहन श्वेता भनोट है. 2009 में शालीन ने 'कुलवधु' में उनकी को स्टार रही दलजीत कौर शादी कर ली. दोनों का एक बेटा है जयदेन. रिश्ते में कड़वाहट के चलते 2015 में दलजीत ने शालीन पर घरेलू हिंसा का आरोप लगाया और तलाक ले लिया.
शालीन नेट वर्थ
बता दें कि शालीन भनोट की कमाई का प्राइमरी सोर्स - शोज, फिल्में और स्पोंसरशिप है. कुल 12.2 करोड़ रुपए की नेट वर्थ है. टीवी पर तहलका मचाने वाले शो नागिन में शालीन ने केशव के रूप में हर घर में पहचान बनाई. इसके अलावा रिएलिटी शो जैसे 'रोडीज', 'नच बलिए' और 'फियर फैक्टर' में भी अपना दम खम दिखाया. फिलहाल 'बिग बॉस 16' में बतौर कंटेस्टेंट वो काफी दमदार दिख रहे हैं.
ये भी पढ़ें: RRR को पछाड़ 'कांतारा' को मिली जबरदस्त रेटिंग, धनुष ने ट्विटर पर बांधे तारीफों को पुल
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.