RRR को पछाड़ 'कांतारा' को मिली जबरदस्त रेटिंग, धनुष ने ट्विटर पर बांधे तारीफों के पुल

Kantara IMDb rating: 'कांतारा' ने अपनी कहानी से सबको हैरान कर दिया है. फिल्म हिंदी में सिनेमाघरों पर जबरदस्त राज करने को तैयार है. ऐसे में साउथ स्टार धनुष ने भी डायरेक्टर की तारीफ की है. फिल्म को IMDb ने इंडियन फिल्मों में सबसे ज्यादा रेटिंग दी है.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Oct 14, 2022, 09:11 PM IST
  • धनुष ने 'कांतारा' के डायरेक्टर को दी बधाई
  • ट्विटर पर फिल्म की जमकर की तारीफ
RRR को पछाड़ 'कांतारा' को मिली जबरदस्त रेटिंग, धनुष ने ट्विटर पर बांधे तारीफों के पुल

नई दिल्ली: कन्नड़ की एक्शन ड्रामा फिल्म कांतारा पूरे देश में धमाल मचा रही है. एक्टर धनुष ने ट्विटर पर फिल्म की जमकर तारीफ की और लिखा कि जरूर देखें फिल्म को. धनुष ने बतौर एक्टर और डायरेक्टर फिल्म की बागगौर संभाले ऋषभ शेट्टी की एक्टिंग की जमकर तारीफ की है. साथ ही फिल्म की डायरेक्शन को भी उमदा बताया है.

'कांतारा' की कहानी

कांतारा फिल्म दर्शकों को एक घने जंगल में ले जाती है. एक कहानी पर्दे पर आती है जंगल के देवता देमीगोड और भूता की जो स्थानीय जनजाति और राजा के साथ जंगल की भूमि का सौदा करता है. 1870 में ये सौदा खुशियों के बदले किया जाता है. काफी सालों बाद जब राजा का बेटा इस सौदे को बदलने चलता है और लालच में आकर जमीन छीनने की कोशिश करता है तो उसकी मौत भूता के शाप की वजह से हो जाती है.

धनुष ने की तारीफ

बता दें कि बॉलीवुड में रांझणा और अतरंगी रे से अपनी एक्टिंग का लोग मनवाने वाले धनु ने ट्वीट किया है कि कांतारा माइंट ब्लोइंग है, जरूर देखिए. ऋषभ शेट्टी को खुद पर गर्व महसूस करनाचाहिए. बाउंड्रीज को आगे बढ़ाते जाइए. फिल्म के एक्टर्स और टेक्नीशियंस को जोर की झप्पी.

हाइएस्ट रेटिंग

बता दें कि 'कांतारा' इसी के साथ इंडियन सिनेमा की सबसे ज्यादा रेटिंग पाने वाली फिल्म बन गई है. फिल्म को IMDb पर 9.4 रेटिंग दी गई है. 'कांतारा' ने अपनी कमाल की कहानी से 'KGF 2' 8.4 और 'RRR' की 8 IMDb रेटिंग को पीछे छोड़ दिया है. वहीं 'रॉकेट्री' को महज 8.4  की रेटिंग मिली थी.

ये भी पढ़ें: Doctor G Review: आयुष्मान खुराना का फीका पड़ा चार्म, IAS अस्पायरेंट 'चड्डी' ने लूटी महफिल

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

ट्रेंडिंग न्यूज़