`पठान` को लेकर बजरंग दल का हंगामा, मॉल में फाड़े गए शाहरुख खान के पोस्टर
Pathaan Controversy: `पठान` को लेकर जारी विवाद थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. जहां एक तरफ फिल्म को रिली होने में महज 20 दिन बचे हैं वहीं बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने फिल्म के पोस्टर्स को लेकर बहुत हंगामा किया.
नई दिल्ली: शाहरुख खान के फैंस को पठान के बैसब्री से इंतजार है. पठान 25 जनवरी को रिलीज होने वाली है. ऐसे में पठान से जुड़े विवाद थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. रिलीज से पहले ही अहमदाबाद के एक मॉल में मूवी के प्रमोशन को लेकर जमकर हंगामा हो गया. बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने थिएटर में आकर जमकर तोड़-फोड़ की.
नजर आए गुस्से में
4 जनवरी के अहमदाबाद का एक वीडियो तेजी से वायरल हुआ. वीडियो में अहमदाबाद का अल्फावन मॉल दिखाई दे रहा है. जहां पहुंचे बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने जमकर हंगामा किया. पठान मूवी के विरोध में कार्यकर्ताओं ने फिल्म के पोस्टर्स फाड़े. मॉल के अंदर घुसते ही दीपिका पादुकोण और शाहरुख खान को लेकर बेहद गुस्से में दिखाई दिए.
ये भी पढ़ें- इस साल OTT पर अनन्या पांडे बिखेरेंगी जादू, इस सीरीज से करने जा रही हैं डेब्यू
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.