Worlds Most Admired 2021: दुनियाभर में दिखा बॉलीवुड का जलवा, अमिताभ से शाहरुख तक का नाम शुमार
दुनिया की सबसे एडमार्ड सेलिब्रिटीज 2021 की लिस्ट सामने आ चुकी है. इसमें पीएम नरेंद्र मोदी, अमिताभ बच्चन और शाहरुख खान सहित कई भारतीय हस्तियों के नाम शुमार हैं.
नई दिल्ली: यू गोव (YouGov) द्वारा दुनिया के सबसे एडमायर्ड मेन और वीमेन 2021 की लिस्ट जारी की गई है. खास बात तो यह है कि इस सूची में कई भारतीय हस्तियों ने भी अपनी जगह बनाई है. इनमें कई नाम बॉलीवुड हस्तियों के नाम शुमार हैं. मोस्ट एडमायर्ड मेन की लिस्ट में टॉप 20 में से 5 नाम सिर्फ भारतीय हस्तियों के ही शुमार हैं.
इन हस्तियों ने बनाई बनाई जगह
इस लिस्ट में पहले स्थान पर अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा का नाम है. इनके अलावा भारतीय हस्तियों की बात करें तो इस लिस्ट में 8वें पायदान पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हैं. जबकि महान क्रिकेट स्टार सचिन तेंदुलकर को 12वां स्थान मिला है. उनके बाद 14वें स्थान पर शाहरुख खान, 15वें पर अमिताभ बच्चन और 18वें पर विराट कोहली हैं.
इन अभिनेत्रियों ने भी बनाई जगह
दूसरी ओर वर्ल्ड्स मोस्ट एडमायर्ड वीमेन 2021 की बात करें तो इसमें भी बॉलीवुड हस्तियों ने अपनी जगह बनाई है.
इस लिस्ट में 10वें स्थान पर प्रियंका चोपड़ा अपनी जगह बनाने में सफल रही हैं. जबकि 13वें पायदान पर ऐश्वर्या राय बच्चन ने कब्जा किया है. ये वो सितारे हैं दुनिया के सबसे शक्तिशाली लोगों की लिस्ट में शुमार हैं.
जानिए कौन है YouGov
गौरतलब है कि YouGov एक ब्रिटिश इंटरनेशनल इंटरनेट बेस्ट मार्केट रिसर्च और डेटा विश्लेषण फर्म है. कहा जा रहा है कि इस साल के अध्ययन के मुताबिक 38 देशों में 42,000 से भी ज्यादा लोगों का सर्वेक्षण किया गया है. इसी के आधार पर ये लिस्ट तैयार की गई है.
ये भी पढ़ें- ब्लैक शॉर्ट ट्यूब ड्रेस में कयामत ढा रही हैं निया शर्मा, फिर बोल्ड लुक में दिखाईं अदाएं
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.