बेटे की मां बनीं एक्ट्रेस Yami Gautam, वेदों पर बेस्ड संस्कृत में रखा ये खास नाम
Yami gautam Baby Boy: यामी गौतम के घर खुशियों ने दस्तक दे दी है. अभिनेत्री एक बेटे की मां बन गई हैं और उन्होंने अपने न्यू बॉर्न बेबी का नाम बड़ा ही यूनिक रखा है.
नई दिल्ली:Yami gautam Baby Boy: बॉलीवुड एक्ट्रेस यामी गौतम और आदित्य धर ने अपने पहले बच्चे का धूमधाम से स्वागत कर लिया है. यामी एक बेटे की मां बन गई हैं. जब से एक्ट्रेस ने इस बात का ऐलान किया था कि वह मां बनने वाली हैं, तब से फैंस को भी उनके इस खास दिन का बेसब्री से इंतजार था. अब एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम पर बताया है कि उन्होंने अक्षय तृतीया के दिन बेटे का स्वागत किया है. वहीं उन्होंने बेटे का नाम भी बताया.
बेटे की मां बनी यामी
यामी गौतम न अपने इंस्टाग्राम पर एक खूबसूरत तस्वीर शेयर की है. उन्होंने पोस्ट के साथ सोशल मीडिया पर मां बनने की खुशखबरी साझा की. एक्ट्रेस ने बताया कि वो एक बेटे की मां बनी हैं, जिसे उन्होंने अक्षय तृतीया के शुभ दिन पर यानी 10 मई को जन्म दिया है. इसके साथ ही यामी गौतम ने अपने बेटे के नाम को भी फैंस के साथ शेयर किया.
संस्कृत में रखा नाम
यामी गौतम और आदित्य धर ने अपने बेटे का नाम 'वेदाविद' रखा है, कपल ने प्रेग्नेंसी पोस्ट शेयर करते हुए कैप्शन में कहा, 'हम सूर्या हॉस्पिटल के डॉक्टर्स और स्टाफ का दिल से धन्यवाद करते हैं. खासतौर पर डॉ. भूपेन्द्र अवस्थी और डॉ. रंजना धनु के प्रति हार्दिक आभार व्यक्त करना चाहते हैं, जिनकी वजह से ये खास दिन हमारी जिंदगी में आया.'
क्या बोलीं यामी गौतम
यामी ने आगे कहा, "अब हम हम माता-पिता बनने के इस खूबसूरत सफर पर निकल चुके हैं और हम अपने बेटे के उज्ज्वल भविष्य की आशा करते हैं. हमें उम्मीद है कि हमारा बेटा हमारे पूरे परिवार के साथ-साथ हमारे प्यारे देश को भी गौरव दिलाएगा."
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने केलिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप