Yeh Rishta Kya Kehlata 9 December Episode Spoiler: 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' की कहानी में लगातार ट्वीस्ट आ रहे हैं. हर दिन इसके एपिसोड दिलचस्प होते जा रहे हैं. ऐसे में शो की टीआरपी भी बढ़ती जा रही है. अब तक शो में हमने देखा कि अभीर, अभीरा के बच्चे का सच आखिरकार सबको बताने जा रहा है, जिसके बाद सभी के पैरों तले जमीन खिसक जाएगी. चलिए जानते हैं सोमवार के एपिसोड में क्या होने वाला है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

नन्हे दक्ष का खुलेगा राज


9 दिसंबर, सोमवार को 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' की कहानी में दिखाया जाएगा नन्हे दक्ष की पूजा के पूरा पोद्दार परिवार और गोयनका परिवार इकट्ठा होता है. वहीं, अभीर इस मौके पर रूही के साथ आएगा. अभीर आते ही अभीरा की गोद से दक्ष को ले लेगा और बच्चा रूही को दे देगा. अभीर को ऐसा करते देख सब दंग रह जाएंगे और सोच में पड़ जाएंगे.


अभीर खोलेगा राज


अभीर ऐसा करने की वजह बताते हुए कहता है कि दक्ष असल में रोहित और रूही का बच्चा है, न कि अरमान और अभीरा का. ये बात सुनते ही अभीरा की आंखों के सामने जैसे अंधेरा सा छा जाता है. वहीं, परिवार के सभी लोग अभीर से सवाल करने लगते हैं कि वो इतना बड़ा आरोप आखिर किस आधार पर लगा रहा है. ऐसे में अभीर कहता है कि यह सच उसे उसी नर्स ने बताया है, जिसने रूही की डिलीवरी की थी.


अरमान बता देगा सारा सच


इसके बाद अरमान आगे आता है और अभीरा से कहता है कि हमारा बीएसपी अब इस दुनिया में नहीं रहा, दक्ष रोहित और रूही का ही बच्चा है. अरमान ऐसे में रोहित का राज छिपाते हुए सारा इल्जाम खुद पर ही ले लेगा. वह कहेगा कि मैंने ही बच्चा उठाकर तु्म्हें दे दिया था, ताकि तुम खुश रहो. मैंने सब तुम्हारे लिए किया है. 


दादी-सा जड़ेंगी थप्पड़


हालांकि, अभीरा इस सच को बर्दाश्त नहीं कर पाएगी और बेहोश हो जाएगी. बड़े पापा और अभीर उसे हॉस्पिटल ले जाएंगे. इस दौरान वह अरमान को भी अभीरा के पास नहीं आने देंगे. अरमान उसकी हालत देख टूट जाएगा और फूट-फूटकर रोने लगेगा. तभी दादी-सा आकर अरमान के गाल पर एक जोरदार थप्पड़ जड़ देंगी. रोहित, अरमान को संभालने के लिए उसके पास जाने की कोशिश करेगा, लेकिन रूही उसे रोक लेगी.


ये भी पढ़ें- Pushpa 2: मेकर्स को राजपूत नेता से मिली पीटने की धमकी, इस एक शब्द पर भड़के आए नजर


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.