Pushpa 2: अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना की 'पुष्पा 2' थिएटर्स में खूब कमाल दिखा रही है. फिल्म में अल्लू अर्जुन का फायर अंदाज एक बार फिर ऑडियंस का खूब दिल जीत रहा है. इसी बीच खबर आ रही है कि मेकर्स एक नई मुश्किल में पड़ गए हैं. दरअसल, हाल ही में एक राजपूत नेता राज शेखावत ने 'पुष्पा 2' के निर्माताओं को धमकी दी है. राजपूत नेता ने फिल्म मेकर्स पर क्षत्रिय समुदाय का अपमान करने का आरोप लगाया है.
फिल्म के मेकर्स को धमकाया
रिपोर्ट्स के मुताबिक, राजपूत नेता राज शेखावत ने बीते रविवार को अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर किया है. इसमें उन्होंने 'पुष्पा 2' के मेकर्स को धमकाते हुए आरोप लगाया कि फिल्म में क्षत्रिय समुदाय पर अपमानजनक टिप्पणी की गई है. उन्होंने अपने पोस्ट में लिखा, 'पुष्पा 2 में शेखावत का रोल नेगेटिव दिखाया गया है. फिर से क्षत्रियों का अपमान हुआ, करणी सेना तैयार रहे. फिल्म के निर्माताओं को जल्द ही पीटा जाएगा.'
गलत ढंग से दिखाने की हुई कोशिश
राज शेखावत ने लिखा, 'फिल्म में शेखावत शब्द का बार-बार अपमान किया गया, जिससे क्षत्रिय समुदाय का अपमान हुआ है.' इसके अलावा उन्होंने मेकर्स से इस शब्द को फिल्म से हटाने की मांग भी की है. राजपूत नेता का कहना है कि 'पुष्पा 2' में कई बार क्षत्रियों की इंसल्ट हुई है. फिल्म में शेखावत को गलत ढंग से दिखाने की कोशिश की गई है.
फहाद ने निभाया नेगेटिव रोल
हालांकि, राजपूत नेता के इस बयान पर अब तक 'पुष्पा 2' के मेकर्स की ओर से कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है. बता दें कि फिल्म में फहाद फासिल को एसपी भंवर सिंह शेखावत का किरदार निभाते हुए देखा जा रहा है. फिल्म में बेशक फहाद को नेगेटिव रोल में दिखाया गया है, लेकिन ज्यादातर दर्शक उन्हें देखने के लिए बेताब नजर आए.
ये भी पढ़ें- Fateh Teaser OUT: 'एनिमल' से भी खूंखार है सोनू सूद की फिल्म का टीजर, कमजोर दिल वाले रहें दूर
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.