Yeh Rishta Kya Kehlata Hai 18 December 2024 Episode Spoiler: 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' की कहानी में हर दिन मजेदार ट्वीस्ट देखने को मिल रहे हैं. ऐसे में दर्शक शो के साथ बंधे हुए हैं. अब बुधवार के एपिसोड में दिखाया जाएगा कि अभीर को नोटिस मिलेगा, जिसे देख मनीष बहुत नाराज होगा. वहीं, इस अभीर को खुश करने के लिए कियारा उसे कार्ड और फूल भेजेगी.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अभीरा से माफी मांगेगा अरमान


18 दिसंबर, 2024 के एपिसोड में आगे दिखाया जाएगा कि अरमान, अभीरा के साथ अपना रिश्ता ठीक करने की पूरी कोशिश करेगा. वह उसके सामने गिड़गिड़ाकर अपनी गलती के लिए माफी मांगेगा, इस दौरान वह अरमान को माफ करने के बारे में सोचेगी भी, लेकिन फिर अभीरा को अरमान का झूठ याद आ जाएगा, जो उसने उनके बच्चे को लेकर बोला था. ऐसे में अभीरा उसे माफ न करने का फैसला लेगी, जिससे अरमान दंग रह जाएगा.


मनीष और कावेरी की होगी बहस


दूसरी ओर अवॉर्ड फंक्शन में मनीष और कावेरी के बीच काफी बहस होने लगेगी. संजय इन दोनों के बीच चल रहे मतभेद का पूरा फायदा उठाएगा. दरअसल, इवेंट के दौरान शो का होस्ट कावेरी पौद्दार को बुलाएगा कि वह अपने हाथों से मनीष गोएनका को अवॉर्ड दें, लेकिन कावेरी यहां इतनी भड़की हुई होगी कि वह अवॉर्ड की जगह अपना जूता मनीष को थमा देगी, जिससे मनीष भी बुरी तरह से नाराज हो जाएगा.


दादी-सा पर भड़केगी अभीरा


इस बीच मनीष के हाथ से कावेरी पर जूस गिर जाएगा. इस बात पर कावेरी दादी-सा को इतना गुस्सा आ जाएगा कि वह अभीरा को भला-बुरा कहना शुरू कर देगी. वह मनीष से कहेगी कि अभीरा से आखिर कौन शादी करेगा जो एक बच्चा तक नहीं पैदा कर सकती. वहीं, खुद के बारे में यह बात सुन अभीर भी दादी-सा पर भड़क पड़ेगी, जो अरमान को बिल्कुल पसंद नहीं आएगा. इस पूरे हंगामा के बीच कुछ ऐसा होगा कि अरमान के हाथों मनीष गिर जाएगा.


मनीष और अरमान में भी होगी बहस
 
एपिसोड में आगे दिखाया जाएगा कि अरमान और मनीष भी एक दूसरे के साथ बदसलूकी करने लगेंगे. इस वजह से अरमान और अभीरा के बीच दूरियां और बढ़ जाएंगी. इसके बाद प्रीकैप में दिखाया जाएगा कि दादी-सा गुस्से में अरमान से कहेंगी कि या तो वो अभीरा को जल्द ही मनाकर घर वापस ले आए या उसे तलाक देकर अलग कर दे. ऐसे में अब अगले एपिसोड में यह देखना बहुत दिलचस्प होने वाला है कि अभीरा और अरमान साथ रह पाएंगे या दोनों को तलाक लेकर अलग होना पड़ेगा.


ये भी पढ़ें- Pushpa 2 Box Office Collection: पुष्पा 2 बॉक्स ऑफिस पर कर रही 'रूल', 14वें दिन इतनी कर सकती है कमाई!  


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.