Yeh Rishta Kya Kehlata Hai Twist: अभिरा को हो रहा रूही पर शक, क्या अरमान का सच आ जाएगा सामने?
Yeh Rishta Kya Kehlata Hai Major Twist: टीवी का लॉन्गलॉस्टिक शो ये रिश्ता क्या कहलाता है की कहानी में नया मोड़ आने वाला है. शो अभिरा के सामने रूही और अरमान के अतीत का सच आ सकता है...
नई दिल्ली:Yeh Rishta Kya Kehlata Hai Major Twist: टीवी के पॉपुलर शो ये रिश्ता क्या कहलाता है में इन दिनों खूब ड्रामा दिखाया जा रहा है. सीरियल में अभिरा और अरमान की जिंदगी में रूही इंटरफेयरेंस बढ़ती जा रही है, जो अब अभिरा को खटकने लगी है. रूही अरमान के करीब जाने के लिए हर कोशिश कर रही है. वहीं दूसरी तरफ अभिरा को पाने का सपना लेकर युवराज भी उदयपुर पहुंचने वाला है. शो का नया प्रोमो रिलीज हो गया है.
अभिरा को आया गुस्सा
बीते एपिसोड में आपने देखा कि अभिरा नाराज हो जाएगी. ऐसे में अभीरा मायूस हो जाएगी. उसकी आंखों से आंसू छलकने लगेंगे. अरमान दादी-सा के सामने अभीरा का स्टैंड लेगा और बोलेगा. अभीरा ने रूही की खीर में मां और चाची-सा का झगड़ा खत्म करवाने की बात करता है.
प्रोमो हुआ रिलीज
शो की कहानी में नया मोड़ देखने को मिलने वाला है. जहां एक तरफ रूही अरमान को हासिल करने में लगी है, तो वहीं युवराज भी उदयपुर अभिरा से शादी करने पहुंच गया है. वहीं आप देखेंगे की संजय अभिरा और अरमान को अलग करने में युवराज के साथ मिलकर प्लान बनाता नजर आने वाला है.
अभिरा-अरमान आ रहे हैं करीब
शो में आप देखेंगे की धीरे-धीरे और नोक झोंक के बाद भी अभिरा और अरमान के बीच नजदीकियां बढ़ती जा रही हैं. आने वाले एपिसोड में अभिरा पूरे परिवार को एक साथ मस्ती करते देख इमोशनल हो जाती है. इस बीच अरमान अभिरा के साथ टाइम स्पेंड करता है. दोनों खूब सारी मस्ती करते नजर आते हैं.
ये भी पढ़ें- The Kerala Story: इंतजार हुआ खत्म, इस दिन ओटीटी पर दस्तक देने जा रही है 'द केरल स्टोरी'