नई दिल्ली: स्टार प्लस के पॉपुलर सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है में इन दिनों अभिमन्यु और अक्षरा की शादी की तैयारी चल रही हैं. अभिमन्यु, अभीर और अक्षरा काफी खुश हैं, लेकिन अभिमन्यु रूही को नहीं बुलेगा. वह रूही को अपनी फैमिली का हिस्सा बनाएगा.  लेकिन इसी बीच अक्षरा की तबीयत खराह होगी. आइए जानते हैं  आने वाले एपिसोड में क्या-क्या होगा. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अक्षरा होगी आरोही के खिलाफ 
आने वाले एपिसोड में देखने को मिलेगा कि आरोही सुजीत मामाजी के गाल पर जोरदार थप्पड़ मारते हैं. आने वाले एपिसोड में देखने को मिलेगा कि महिमा और मंजरी आरोही से सवाल करेंगे. आरोही बताएगी कि सुजीत मामाजी ने एक बार नहीं बल्कि चार बार गलत तरीके से छुआ है.  मंजरी और महिमा सदमें में चली जाएगी. सुजीत की पत्नी आएगी वह आरोही के कैरेक्टर पर सवाल उठाना शुरू कर देगी. 


सुजीत अक्षरा को आरोही के खिलाफ भड़काने की कोशिश करेंगे, अक्षरा भड़क जाएगी वह सुजीत को खरीखोटी सुनाएगी. ये सारी बाद सुनने के बाद मंजरी और महिमा एक दूसरे का पकड़ती है. सब आरोही का साथ देने का फैसला करेंगी. 


अक्षरा की तबीयत 
सुजीत मामा के जाने के बाद आरोही फूट-फूटकर रोने लगेगी. मंजरी, महिमा और अक्षरा  आरोही का ध्यान रखते हैं. इसके बाद सभी लोग अपने घर चले जाएंगे. गोयनक हाउस जाने के बाद अक्षरा की तबीयत खराब हो जाएगी. वह बड़ी को बताएगी कि वह किसी वजह से व्रत नहीं रख सकती है. ऐसे में बड़ी मां अक्षरा को चेकअप करवाने के लिए बोलेगी.  


संगीत में होगा बवाल 
अक्षरा अपने संगीत के लिए तैयार होने चली जाएगी. तैयार होने के बाद अभिमन्यु और अभीर के साथ फैमिली फोटोशूट करवाया जाएगा. रुही और अभीर स्टेज संभालेंगे. वह घर के अन्य सदस्य  एक-एक करके स्टेज पर डांस करने आएंगे. कार्यक्रम के दौरान अक्षरा की तबीयत 


ये भी पढ़ें- Thank you for coming Review: 'वीरे दी वेडिंग' की याद दिलाती है भूमि पेडनकर की फिल्म , Shehnaaz Gill ने जीता फैंस का दिल


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.