YRKKH Upcoming Twist: अरमान की तबीयत बिगड़ी, क्या बेटे बाद पति को भी खो देगी अभीरा!
![YRKKH Upcoming Twist: अरमान की तबीयत बिगड़ी, क्या बेटे बाद पति को भी खो देगी अभीरा! YRKKH Upcoming Twist: अरमान की तबीयत बिगड़ी, क्या बेटे बाद पति को भी खो देगी अभीरा!](https://hindi.cdn.zeenews.com/hindi/sites/default/files/styles/zm_500x286/public/2024/12/15/3510541-yrkkh-44.jpg?itok=Nvule_WS)
YRKKH Upcoming Twist: स्टार प्लस के पॉपुलर सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है. इन दिनों आने वाले एपिसोड में कई ट्विस्ट देखने को मिलेगा. आइए जानते हैं आने वाले एपिसोड में क्या-क्या होगा.
नई दिल्ली: स्टार प्लस के पॉपुलर सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है में इन दिनों कई ट्विस्ट देखने को मिल रहा है. अरमान और अभीरा ने दक्ष को रूही और रोहित को दे दिया है लेकिन अभीरा बहुत दुखी है. अभीरा अरमान से नाराज भी है. लेकिन आने वाले एपिसोड में देखने को मिलेगा कि अरमान की तबीयत बहुत खराब हो जाती है. जिसके बाद रोहित अरमान को अस्पताल लेकर जाता है.
अरमान की बिगड़ी तबीयत
ऑफिस में टेबल से टकराने के बाद अरमान बेहोश होकर गिर जाता है. जिसके बाद रोहित अरमान को अस्पताल लेकर जाता है. वहां जाकर पता चलता है कि अरमान की तबीयत बहुत सीरियस है. अभीर को पता चलता है कि अरमान की तबीयत बहुत सीरियस है जिसके बाद अभीरा परेशान हो जाती है.
अभीरा क्या लेगी फैसला
आने वाले एपिसोड में देखने को मिलेगा कि अरमान की तबीयत खराब होती है, अरमान की तबीयत की खबर से अभीरा घबरा जाती है. अभीरा अरमान से बिल्कुल बात नहीं कर रही है अरमान की तबीयत खराब होने के बाद क्या दोनों के रिश्ते में मिठास आएगी.
क्या रूही बच्चे की दूध की मां बनेगी अभीरा
रूही दक्ष को दूध नहीं पिला पाएगी. ऐसे में रोहित उसे बाहर का दूध पिलाने के लिए बोलेगा. रूही बाहर का दूध पिलाने से मना कर देगी. इस बात पर दोनों की बहस होगी. वहीं दूसरी तरफ अभीरा को दूध आ रहा होता है. ऐसे में क्या अभीरा बच्चे को दूध पिलाएगी. आने वाले एपिसोड में कई ट्विस्ट और टर्न्स देखने को मिलेगा.
यह भी पढ़िएः जेल में कैसे कटी अल्लू अर्जुन की रात, सलाखों के पीछे रातभर भूखे रहे पुष्पा फेम स्टार
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.