नई दिल्ली: बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनाली बेंद्रे को हाई-ग्रेड कैंसर हो गया है जो मेटास्टेसिस स्वभाव का है. इस बात की जानकारी उन्होंने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए अपने फैंस को दी है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

जब से लोगों को सोनाली के हाई-ग्रेड मेटास्टेसिस कैंसर के बारे में जानकारी हुई है, तब से लोगों के बीच यह जानने की उत्सुकता बढ़ गई है कि आखिर हाई-ग्रेड मेटास्टेसिस कैंसर होता क्या है?


आसान शब्दों में आपको बताये तो मेटास्टेसिस कैंसर का वह स्टेज है, जिसमें शरीर के जिस हिस्से में कैंसर हुआ है, वहां से कैंसर के सेल्स टूटकर खून या पस के जरिए शरीर के अन्य अंगों तक फैल जाये तो उसे कैंसर का मेटास्टेसिस या हाई स्टेज कैंसर कहा जाता है. 


 



 


सोनाली की हाई-ग्रेड मेटास्टेसिस कैंसर के बारे में अगर बात करे तो हाई-ग्रेड कैंसर एक से लेकर चार स्टेज में होता है. पहले स्टेज में कैंसर बिल्कुल शुरुआती दौर में होता है. इसमें कैंसर जिस स्पॉट पर होता है, वहीं के कुछ सेल्स में फैला हुआ होता है. इस स्टेज में कैंसर को आसानी से काबू किया जा सकता है. 


दूसरे और तीसरे स्टेज में कैंसर अंग के सेल्स से बढ़कर उत्तकों यानि टिश्यू में फैल जाता है. चौथे स्टेज में कैंसर टिश्यू से बढ़कर उस पुरे अंग में फैल जाता है. इसके अलावे वह अपने आस-पास के हिस्सों को भी अपने चपेट में ले लेता है. इसे हम हाई स्टेज कैंसर या मेटास्टेसिस कैंसर कहते है.


 



 


फिलहाल सोनाली अपना इलाज अमरीका के न्यूयार्क में करा रही हैं. इस दौरान उनके दोस्‍त और परिजन उनका पूरी तरह साथ दे रहे हैं. परिवार और दोस्तों के इस सपोर्ट के लिए सोनाली ने शुक्रिया बोला है. हम भी आशा करते हैं कि सोनाली जल्द से जल्द इस गंभीर बीमारी पर जीत हासिल करे और एकबार फिर से सिने जगत पर राज करें.