आमिर खान के भाई फैजल खान ने घर वालों पर 1 साल तक कैद कर रखने का लगाया आरोप
इन दिनों लगातार कई सेलिब्रिटी बॉलीवुड में हो रहे भेदभाव के बारे में बोलते नजर आ रहे हैं. और इस लिस्ट में एक और शामिल हो गया है वह है सुपरस्टार आमिर खान के भाई फैजल खान. फैजल खान ने हालही में एक इंटरव्यू में बताया कि कैसे उन्हें एक साल तक घर में कैद कर के रखा गया और उन्हें मानसिक रूप से अस्वस्थ बताया गया.
मुंबई: सुपरस्टार आमिर खान के भाई फैजल खान ने 2000 में आई फिल्म 'मेला' से अपने करियर की शुरुआत की थी. पर फिल्म फ्लॉप रही जिसके बाद फैजल खान को कोई काम नहीं मिला. हालही में दिए गए अपने एक इंटरव्यू में अपनी फिल्मों से लेकर फैजल ने कई चीजों पर बात की.
बता दें कि फैजल खान ने अपने भाई आमिर खान पर भी सम्पति हड़पने का आरोप लगाया था. अपने इंटरव्यू में फैजल ने बताया कि उनकी फैमिली ने उन्हें एक साल तक घर में कैद कर के रखा और उन्हें जबरन दवाइयां दीं. दरअसल 2007 में एक रिपोर्ट आई थी जिसमें बताया गया था कि फैजल मानसिक रूप से स्वस्थ्य नहीं है और डिप्रेशन में होने के साथ-साथ सीज़ोफ्रेनिक से भी ग्रसित हैं. फैजल ने इस बारे में भी बात की और कहा कि वह उस समय बिल्कुल स्वस्थ और सही थे. इसके साथ ही उन्होंने बताया कि यदि वह मानसिक रूप से कमजोर होते तो वह अपनी फिल्म खुद से हैंडल नहीं कर पाते.
फैजल ने यह भी बताया कि जब मुझसे सभी चीजों का अधिकार छीना जा रहा था तब उन्होंने फैसला किया कि वह अब कोर्ट केस लड़ेंगे. और उन्होंने कोर्ट में केस दर्ज किया और फैसला उनके हक में आया. यहां तक कि फैजल ने करण जौहर पर भी निशाना साधते हुए कहा कि आमिर खान के 50वें जन्मदिन के मौके पर कई लोगों के सामने करण ने उन्हें अपमानित किया.
बता दें कि 2007 में फैजल की मां और बहन ने उनके लापता होने की शिकायत दर्ज करवाई थी जिसके बाद पुलिस ने फैजल को लोनावला में पाया. फैजल को साल 2007 अक्टूबर में हॉस्पिटल में भर्ती भी करवाया गया था जहां वह 5 सीनियर साइकायट्रिस्ट और साइकॉलजिस्ट की देखरेख में थे. इसके बाद कोर्ट ने फैजल की कस्टडी उनके पिता को दे दी और यह भी फैसला सुनाया कि उन्हें हॉस्पिटल में भर्ती करने की जरूरत नहीं है.