आसिम ने हिमांशी के बर्थडे को कुछ इस तरह बना दिया स्पेशल
बिग बॉस 13 की पॉपुलर जोड़ी आसिम रियाज और हिमांशी खुराना घर के बाहर भी अपने प्यार को अब तक बरकरार रखा है. फिर से आसिम ने अपनी लेडी लव के बर्थडे को स्पेशल बनाते हुए उन्हें सरप्राइज कर दिया है. हिमांशी और आसिम बर्थडे के मौके पर साथ देखे गए.
मुंबई: बिग बॉस 13 से शुरू हुई आसिम रियाज और हिमांशी खुराना इंडस्ट्री के नए कपल के तौर पर खूब सुर्खियां बटोर रहे हैं. आज हिमांशी अपना 29वां जन्मदिन मना रही हैं.
इस मौके पर हिमांशी और आसिम की वीडियो तेजी से वायरल हो रही है जिसमें साफ देखा जा सकता है कि आसिम ने हिमांशी के बर्थडे को कितना स्पेशल बना दिया है. हिमांशी और आसिम सुबह से ट्विटर पर ट्रेंड कर रही हैं.
बता दें कि आसिम और हिमांशी की जोड़ी को लोगों ने बिग बॉस के घर के अंदर तो पसंद की ही गई थी लेकिन घर के बाहर भी उतनी ही पसंद की जा रही है. आसिम और हिमांशी को मेकर्स अपने प्रोजेक्ट में भी ले रहे हैं. इतना ही नहीं इस जोड़ी अब तक तीन अल्बम में नजर आ चुके हैं.
जहां हिमांशी पंजाब की फेमस एक्ट्रेस व सिंगर है तो वहीं आसिम को आने वाले समय के बेहतरीन एक्टर के तौर पर देखा जा रहा है. खबरों की मानें तो आसिम को सलमान खान के साथ फिल्म भी ऑफर की गई है जिसमें वह उनके छोटे भाई की भूमिका में नजर आ सकते हैं.
देश और दुनिया की हर एक खबर अलग नजरिए के साथ और लाइव टीवी होगा आपकी मुट्ठी में. डाउनलोड करिए ज़ी हिंदुस्तान ऐप. जो आपको हर हलचल से खबरदार रखेगा... नीचे के लिंक्स पर क्लिक करके डाउनलोड करें-
Android Link - https://play.google.com/store/apps/details?id=com.zeenews.hindustan&hl=en_IN
iOS (Apple) Link - https://apps.apple.com/mm/app/zee-hindustan/id1527717234