मुंबई: कोरोना जैसी महामारी के बीच में बड़े निर्माता-निर्देशक अपनी फिल्मों को OTT प्लेटफॉर्म पर रिलीज कर रहे हैं, जिसके चलते इन प्लेटफॉर्म का दबदबा बनता जा रहा है. इसी बीच इस प्लेटफॉर्म पर एक्टर बॉबी देओल भी अपना डेब्यू करने जा रहे हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बता दें कि बॉबी देओल की फिल्म 'क्लास ऑफ 83' नेटफ्लिक्स पर 21 अगस्त, 2020 को रिलीज की जा रही है. फिल्म के रिलीज डेट आते के साथ ही बॉबी देओल ट्विटर पर ट्रेंड करते देखे जा रहे हैं.  उनकी इस फिल्म का प्रोड्क्शन शाहरुख खान की रेड चीलिज इंटरटेनमेंट ने किया है. 



फिल्म में बॉबी के अलावा श्रेया सरन, अमृता पूरी, पुलकित सम्राट, अनूप सोनी और प्रियांशु चटर्जी अहम भूमिका में नजर आएंगे. फिल्म की कहानी की बात करें तो यह सैय्यद हुसैन जैदी की किताब पर आधारित है. वहीं फिल्म का निर्देशन अतुल सबरवाल ने किया है. 


सुशांत सिंह राजपूत की रहस्यमयी मौत के केस से जुड़ी 9 अहम जानकारियां.


इस फिल्म में बॉबी एक पुलिस वाले की भूमिका में नजर आ रहे हैं जो भष्टाचारा को मिटाना चाहते हैं लेकिन वह भी इसका शिकार होते चले जाते हैं. और इसी के ईद-गिर्द पूरी कहानी फिल्माई गई है.



वहीं इसके अलावा बॉबी प्रकाश झा की वेब सीरीज आश्रम में भी नजर आने वाले हैं. यह सीरीज बड़े-बड़े आश्रमों में हो रहे गैर कानूनी धंधे पर आधारित है जिसमें बॉबी बाबा के गेटअप में नजर आ रहे हैं. इस सीरीज में बॉबी के साथ मुख्य भूमिका में अनुप्रिया गोयनका दिखेंगी