कोलकाता: बीसीसीआई के चेयरमैन और भारतीय क्रिकेट टीम के महान कप्तान सौरव गांगुली के भाई कोरोना पॉजिटिव पाये गए हैं. सौरव गांगुली यानी दादा ने खुद को क्वारंटाइन कर लिया है. सौरव गांगुली के भाई और बंगाल की रणजी टीम के पूर्व खिलाड़ी रहे स्नेहाशीष को कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सौरव गांगुली हुए क्वारंटीन


भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) अध्यक्ष सौरव गांगुली के भाई स्नेहाशीष गांगुली कोरोना वायरस से पॉजिटिव पाए गए हैं. उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. सौरव गांगुली और उनके भाई स्नेहाशीष गांगुली एक ही घर में अलग-अलग फ्लोर पर रहते हैं. कोरोना काल मे सरकार ने जो नियम बनाये उसके मुताबिक अब सौरव गांगुली को भी क्वारंटाइन होना पड़ेगा.


ये भी पढें- गुजरात के राजकोट और सौराष्ट्र में भूकम्प के झटके


पहले एक बार उड़ चुकी है अफवाह


आपको बता दें कि इससे पहले सौरव गांगुली के भाई के कोरोना संक्रमित होने की अफवाह सोशल मीडिया पर फैला दी गयी थी. स्नेहाशीष गांगुली के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने की अफवाहों को दरकिनार करते हुए सीएबी ने तब स्पष्ट किया था कि उनमें कोरोना वायरस के संक्रमण के कोई लक्षण नहीं हैं. उल्लेखनीय है कि सौरव गांगुली के बड़े भाई स्नेहाशीष गांगुली क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ बंगाल (सीएबी) के सचिव हैं.