AIIMS की रिपोर्ट पर मचे बवाल के बीच CBI का बड़ा कदम, वापिस लिया सुशांत का विसरा सैंपल
सुशांत सिंह राजपूत के केस में तब पूरे देश के सामने चौंकाने वाली खबर सामने आई जब AIIMS ने ट्वीट कर बताया कि सुशांत ने आत्महत्या की. इसके बाद पूरा देश आक्रोशित नजर आया. जिसके बाद CBI ने कदम उठाते हुए सुशांत का विसरा सैंपल वापिस से लिया है.
मुंबई: सुशांत सिंह राजपूत के केस में हर रोज़ कोई ना कोई टर्निंग प्वाइंट आता है और हड़कंप मच जाता है. अब सुशांत की मौत के लिए गठित मेडिकल टीम से CBI ने विसरा सैंपल समेत बाकी साइंटिफिक सैंपल वापिस लिए हैं. एम्स की रिपोर्ट पर मचे बवाल के बीच, सीबीआई के इस कदम के क्या मायने हैं, अब ये सवाल भी उठने लगे हैं.
एक तरफ एम्स की रिपोर्ट पर सवाल उठ रहे हैं दूसरी तरफ CBI का एक फैसले ने इस पूरे मामले में और एक और टर्निंग पॉइंट ला दिया है. सुशांत की मौत के लिए गठित की गई मेडिकल टीम से CBI ने विसरा सैंपल समेत बाकी साइंटिफिक सैंपल वापिस ले लिए हैं. इतना ही नहीं CBI अब इन सैंपल्स की जांच दूसरी फॉरेंसिक लैब से भी करवाएगी. एम्स की रिपोर्ट पर बवाल के बीच CBI का ऐसा करना और कई सवाल खड़े कर रहा है.
दरअसल सुशांत मामले में एम्स की मेडिकल टीम का गठन किया गया था, ताकि सुशांत की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट और विसरा सैंपल से मौत की तह तक पहुंचा जा सका. इस टीम ने करीब ढेढ़ महीने बाद अपनी रिपोर्ट CBI को सौंपी, लेकिन उसके बाद रिपोर्ट का कुछ हिस्सा लीक हुआ जिसमें सुशांत की मौत में मर्डर एंगल को खारिज किया गया. उसी के बाद से सोशल मीडिया पर सुशांत मामले में एम्स की रिपोर्ट पर काफी बहस हो रही है. हालांकि अब तक सुशांत मामले में ना तो CBI, ना ही एम्स की ऑफिशियल रिपोर्ट सामने आई है.
देश और दुनिया की हर एक खबर अलग नजरिए के साथ और लाइव टीवी होगा आपकी मुट्ठी में. डाउनलोड करिए ज़ी हिंदुस्तान ऐप. जो आपको हर हलचल से खबरदार रखेगा... नीचे के लिंक्स पर क्लिक करके डाउनलोड करें-
Android Link - https://play.google.com/store/apps/details?id=com.zeenews.hindustan&hl=en_IN
iOS (Apple) Link - https://apps.apple.com/mm/app/zee-hindustan/id1527717234