नई दिल्ली: रिलीज के साथ ही टॉलीवुड फिल्म पोगारू विवादों से घिर गई है. साउथ के दिग्गज एक्टर ध्रुव सरजा और एक्ट्रेस रश्मिका मंदना की फिल्म पोगारू का लोग जमकर विरोध कर रहे हैं. फिल्म 19 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज की गई थी.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

फिल्म पर आरोप है कि इसमें ब्राह्मण समाज की भावनाओं को चोट पहुंचाई गई है. फिल्म को लेकर विवाद इतना ज्यादा बढ़ गया कि मेकर्स को फिल्म के करीब 14 विवादित सीन को हटाना पड़ रहा है. बता दें कि यह फैसला कर्नाटक ब्राह्मण विकास बोर्ड और कर्नाटक फिल्म चैंबर ऑफ कॉमर्स के मीटिंग के बाद ली गई है.



इस सीन को लेकर विवाद
फिल्म में यूं तो कई सीन ऐसे दिखाए गए जिसका लोग विरोध कर रहे हैं. लेकिन एक ऐसा सीन जिसने सबका ध्यान खींचा वह था जिसमें कुछ गुंडे हवन कर रहे एक ब्राह्मण के साथ बदसलूकी करते नजर आ रहे हैं. और इस दौरान एक गुंडे को उसके कंधे पर पैर रखते हुए दिखाया गया हैं. 


ये भी पढ़ें-बहुत दर्दभरी है 'गंगा हरजीवनदास' से 'गंगूबाई' बनने की दास्तां, छलक जाएंगे आंसू.


इस सीन की वजह से ब्राह्मण समाज में काफी गुस्सा देखा जा रहा है. वहीं इस सीन को हटाने का फैसला करते हुए फिल्म पोगारू का निर्देशक नंदकिशोर ने सफाई देते हुए कहा कि वह किसी भी समुदाय का अपमान नहीं करना चाहते थे.



भाजपा नेता शोभा करंदलाजे ने ट्विटर कर  फिल्म पोगारू के खिलाफ अपना गुस्सा व्यक्त किया. उन्होंने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से ट्वीट कर लिखा कि 'हिंदुओं का अपमान करना अब फैशन बन चुका है. क्या किसी में हिम्मत है वह किसी ओर धर्म को ऐसे दिखा सके.


ये भी पढ़ें-बंगाल की यह खूबसूरत हसीना हुईं बीजेपी में शामिल.


इसके साथ ही शोभा ने लिखा कि फिल्म की स्क्रीनिंग रोक देनी चाहिए जब तक हर विवादित सीन को फिल्म से हटा न दिया जाए. हिंदूओं की भावना को ठेस पहुंचाया जाए अब इसे नजरअंदाज नहीं किया जा सकता.


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.