नई दिल्ली: मुंबई पुलिस ने सुशांत की मौत के केस को मजाक बना लिया था, तभी तो सुशांत सिंह राजपूत के रहस्यमयी मौत का केस जैसे ही CBI के हाथों में गया है, एक के बाद एक नए खुलासे हो रहे हैं. अब मुंबई पुलिस की लापरवाही सामने आई है. जिससे ये साबित होता दिख रहा है कि सुशांत की मौत की जांच के बिना ही पुलिस इसे आत्महत्या साबित करने पर तुली हुई थी.


CBI की पूछताछ में डॉक्टर का बड़ा खुलासा


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सूत्रों का दावा है कि सुशांत का पोस्ट मार्टम करनेवाले डॉक्टर्स ने सीबीआई पूछताछ में बड़ा खुलासा किया है. डॉक्टर्स ने सीबीआई के सवालों पर संतोषजनक जवाब नहीं दिया.


जब सीबीआई के एक सवाल पर छाई खामोशी


सीबीआई के अधिकारियों ने जब डॉक्टर्स से पूछा कि सुशांत के शव की कोविड रिपोर्ट आने से पहले ही सुशांत का पोस्टमार्टम क्यों किया गया, तब डॉक्टर्स ने जवाब में बताया कि पोस्टमार्टम करने के लिए ऐसा कोई ज़रूरी नियम नहीं है कि कोविड रिपोर्ट आने के बाद ही पोस्टमार्टम किया जाए, इसमें किसी नियम का कोई उल्लंघन नहीं है!


लेकिन सीबीआई के अगले सवाल "लेकिन इस जल्दबाजी कि क्या खास वजह है कि कोविड रिपोर्ट आए बिना ही जोखिम लेकर आपने देर रात ही पोस्टमार्टम कर दिया?" इस सवाल के जवाब में पोस्टमार्टम करने वाले डॉक्टर्स में से एक डॉक्टर ने जांच एजेंसी को बताया कि हमने "मुंबई पुलिस के निर्देश पर पोस्टमार्टम देर रात किया."


ऐसे में एक बार फिर मुंबई पुलिस गंभीर सवालों के घेरे में है. इस केस में मुंबई पुलिस की लापहरवाही की लंबी लिस्ट है. ऐसे में आखिर पुलिस को ऐसी कौन सी जल्दबाजी थी कि उसने डॉक्टरों को आनन-फानन में पोस्टमार्टम करने का हुक्म दे दिया?


सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, सीबीआई की टीम ने कूपर हॉस्पिटल के डॉक्टरों से पूछताछ के लिए सवालों की एक लिस्ट तैयार की थी, जिसमें ये सवाल अहम रूप से शामिल थे. आपको उन सभी सवालों के बारे में बताते हैं, जो डॉक्टरों से पूछे गए.


डॉक्टरों के सामने CBI के तीखे सवाल


सवाल- सुशांत के पोस्टमार्टम पर आपका आखिरी निष्कर्ष क्या है और इसका आधार क्या है?


सवाल- क्या सुशांत के शरीर पर कहीं भी, खास तौर से आंख, गाल, होंठ, गले और पैर पर कोई ज़ख्म के निशान थे?


सवाल- क्या आप अब भी इस दावे पर पूरी तरह कायम हैं कि ये एक आत्महत्या का ही मामला है?


सवाल- क्या पोस्टमार्टम की वीडियोग्राफी की गई?


सवाल- सुशांत का शव कूपर अस्पताल कितने बजे लाया गया?


सवाल- अस्पताल पहुंचने पर शव को कहा और किसकी निगरानी में रखा गया? और क्या ये जगह सीसीटीवी से कवर्ड है?


सवाल- पोस्टमार्टम की प्रक्रिया देर रात क्यों शुरू की गई?


सवाल- कोविड टेस्ट की रिपोर्ट आने का इंतजार किए बिना शव के पोस्टमार्टम करने की जल्दबाजी की क्या वजह थी?


सवाल- शव को आखिरकार परिवार को कब और किसकी इजाजत के बाद सौंपा गया?


फिलहाल इन सारे सवालों के जवाब के रूप में डॉक्टरों ने क्या कुछ कहा, ये बता पाना तो मुश्किल है. लेकिन सुशांत की मौत का सच सामने लाने के लिए पोस्टमार्टम में हुई लापरवाही का सच बेहद अहम भूमिका निभा सकता है, हर किसी को उम्मीद है कि जल्द से जल्द सुशांत की मौत का सच CBI सबके सामने रखे और गुनहगारों को बेनकाब करे.


इसे भी पढ़ें: जिस चाबी वाले ने सुशांत के कमरे का ताला तोड़ा था, उसने किया बहुत बड़ा खुलासा


इसे भी पढ़ें: सुशांत के साथ-साथ दिशा के भी 'हत्यारों' को सजा दिलाएगी CBI?