नई दिल्ली: बॉलीवुड के स्टार अभिनेता और मिस्टर परफेक्शनिस्ट के नाम से मशहूर आमिर खान (Aamir Khan) एक बार फिर चर्चा में हैं. ज्यादातर जब जब उनकी कोई फ़िल्म आने वाली होती है वे किसी न किसी विवाद में फंस जाते हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

आमिर खान उन अभिनेताओं में शामिल हैं जिन्होंने मोदी सरकार बनने पर देश में असहिष्णुता बढ़ने का राग अलापा था. हाल ही में उन्होंने भारत के धुर विरोधी देश तुर्की के शीर्षस्थ नेताओं से भी मुलाकात की थी.  उल्लेखनीय है कि इस बार आमिर खान कोरोना प्रोटोकॉल का पालन न करने के लिए निशाने पर हैं.


भाजपा विधायक ने पुलिस में की शिकायत


आपको बता दें कि दिल्ली के सटे गाजियाबाद की लोनी विधानसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी के विधायक नंद किशोर गुर्जर ने बॉलीवुड एक्टर आमिर खान पर कोरोना वायरस संक्रमण के चलते लापरवाही बरतने का गंभीर आरोप लगाया है.


क्लिक करें- पुलवामा हमले पर Pakistan ने कबूला गुनाह, 'अब विपक्ष को मारो जूते'


विधायक नंदकिशोर गुर्जर का कहना है कि पिछले दिनों गाजियाबाद दौरे के दौरान एक्टर आमिर खान ने कोरोना वायरस संक्रमण के दौर में घोर लापरवारी का परिचय देते हुए नियमों का उल्लंघन किया है.


भारी भीड़ के बीच भी आमिर नहीं लगाया था मास्क


गौरतलब है कि निजी कार्यक्रम में लोनी में आगमन के दौरान लोगों की भीड़ से घिरे आमिर खान ने मास्क तक नहीं लगाया था, जबकि यह बेहद जरूरी था. इसके अलावा शारीरिक दूरी के नियमों को भी जमकर उल्लंघन हुआ है, जबकि दिल्ली-एनसीआर में कोरोना वायरस संक्रमण के लगातार मामले सामने आ रहे हैं.


उल्लेखनीय है कि विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने फिल्म अभिनेता आमिर खान के खिलाफ कोरोना महामारी को लेकर मास्क नहीं पहनने का आरोप लगाते हुए पुलिस से शिकायत की है और अब आगे की कार्रवाई पुलिस को करनी है.


देश और दुनिया की हर एक खबर अलग नजरिए के साथ और लाइव टीवी होगा आपकी मुट्ठी में. डाउनलोड करिए ज़ी हिंदुस्तान ऐप. जो आपको हर हलचल से खबरदार रखेगा... नीचे के लिंक्स पर क्लिक करके डाउनलोड करें- Android Link - https://play.google.com/store/apps/details?id=com.zeenews.hindustan&hl=en_IN iOS (Apple) Link - https://apps.apple.com/mm/app/zee-hindustan/id1527717234